मथुरा 11 मई 25* धोखाधडी कर फर्जी बैनामा कराने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा थाना वृन्दावन जनपद मथुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 249/2024 धारा 467/468/471 भादवि से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त हरप्रसाद उर्फ हरिदास पुत्र स्व0 नारायण प्रसाद उर्फ नरेना निवासी ग्राम भालई थाना सुरीर मथुरा उम्र 55 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 11.05.2025 को समय करीब 11.15 बजे कैलाश नगर चौराहा वृन्दावन से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*घटना का विवरणः-* दिनांक 07.05.2025 को मुकदमा वादी श्री रमणदास पुत्र श्री दामोदरदास महाराज निवासी भतौड बिहारी मन्दिर वृन्दावन वांगर मथुरा द्वारा थाना वृन्दावन पर तहरीर दी कि अभियुक्तगण द्वारा फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भतौड बिहारी मन्दिर आश्रम की जमीन का फर्जी बैनामा कर लिया है , इस सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मुकदमा अपराध संख्या 249/2024 धारा 467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में वाँछित चल रहे हरप्रसाद उर्फ हरिदास उपरोक्त को आज दिनांक 11.05.2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तारी का स्थानः-* कैलाश नगर चौराहा वृन्दावन ।
*गिरफ्तारी का दिनांक* – दिनांक 11.05.2025 समय करीब 11.15 बजे ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1. हरप्रसाद उर्फ हरिदास पुत्र स्व0 नारायण प्रसाद उर्फ नरेना निवासी ग्राम भालई थाना सुरीर मथुरा उम्र 55 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभि0*
1. मु0अ0सं0 249/2024 धारा 467/468/471 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा ।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3. उ0नि0 कुलवीर सिंह तरार चौकी प्रभारी अद्दा, थाना वृन्दावन मथुरा ।
4. है0का0 1838 चन्द्रवीर सिंह थाना वृन्दावन मथुरा ।
5. है0का0 1336 राजेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
6. है0का0 1390 नरेश थाना वृन्दावन मथुरा ।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें