मथुरा 11 मई 25*तिरंगा रैली पर यातायात डायवर्जन प्लान*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 11.05.2025 को *तिरंगा रैली* निकाले जाने पर मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निम्न प्रकार संचालित होगी ।
1. लक्ष्मीनगर तिराहा से बडे वाहन शहर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
2. रोडवेज बसे रामलीला मैदान सदर बाजार तक ही चलेगी वही से वापस अपने गनतव्य को जा सकेगी तथा समस्त प्रकार के वाहन एनसीसी तिराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
3. टैक चौराहा से कलैक्ट्रेट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
4. कैनरा बैक कच्ची सड़क से कलैक्ट्रेट की ओर बडे बाहन / कॉमर्शियल वाहन टैम्पो पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
5. मछलीफाटक पुल ढलान टैक चौराहा की ओर से टैक चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे तथा धौली प्याऊ की ओर डायवर्ट किये जायेगे ।
6. सिंघल एण्ड संस के पास भगत सिंह पार्क का कोना तिराहा वैरियर से क्वालिटी तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे
7. भरतपुर गेट चौराहा से होलीगेट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
8. आर्य समाज फाटक से होलीगेट की ओर समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
9. विश्रामघाट तिराहे से होलीगेट की ओर ई-रिक्शा टैम्पो पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
*नोट- इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे ।*
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*