मथुरा 11 जुलाई 25* 01 अभियुक्त को चोरी की 12 अदद पाजेब के साथ किया गिरफ्तारथा ना कोतवाली पुलिस ने घर में चोरी करने वाले 01 अभियुक्त को चोरी की 12 अदद पाजेब के साथ किया गिरफ्तार ।
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा 11 जुलाई 2025* थाना कोतवाली पुलिस ने आज दिनांक 11.07.2025 को समय करीब 12.30 बजे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रदीप लोधी उर्फ कान्हा पुत्र रमेश लोधी निवासी देवी वाली गली, हऊआ चचे के मकान में किरायेदार, गली भैंस बहोर्रा थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष को श्रीधाम कालौनी में नाले के पास से चौकी क्षेत्र बी.एस.ए. थाना कोतवाली जिला मथुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये हुये 12 अदद पाजेब (सफेद धातु) बजनी करीब 510 ग्राम व 06 अदद पासबुक सिडिंकेट बैंक व 01 अदद पासबुक बैंक आफ बडौदा व 02 अदद चैकबुक बैंक आफ बडौदा व 01 गैसकस्टूमर कार्ड (IOCL) व 02 अदद वही खाते बुक (स्पाइरल नोट बुक) व 01 अदद बैग (रंग काला) बरामद करते हुये मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण–* वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 06.07.2024 की रात्रि को उसके घर से जेबरात व मूल्यवान दस्तावेज चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 424/2025 धारा 305(a) बी.एन.एस. बनाम कान्हा आदि 03 नफर पंजीकृत कराया था। उसी से संबन्धित अभियुक्त प्रदीप लोधी उर्फ कान्हा उपरोक्त को मय चोरी के माल के गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी की गयी । शेष साथी अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।