मथुरा 11 जुलाई 25* श्रद्धालुओ के पर्स/सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण व 01 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार वृन्दावन पुलिस द्वारा श्री बाँकेबिहारी जी मन्दिर में श्रद्धालुओ के पर्स/सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण व 01 बाल अपचारी को किया गिरफ्तार ।*
बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
मथुरा 11 जुलाई 2025* थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10.07.2025 को समय करीब 20.05 बजे अभियुक्तगण 1. गोवर्धन पुत्र दुर्जन निवासी ग्राम गोपाल पुर थाना गोपालपुल जनपद सीपरी म.प्र. उम्र 32 वर्ष 2. रवि पुत्र भुल्ली निवासी नई सेमरी थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष 3. 01 बाल अपचारी को चोरी के सामान व अभियुक्त रवि पुत्र भुल्ली निवासी नई सेमरी थाना छाता जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष उपरोक्त को एक अदद नाजायज चाकू के साथ रंगीली कुंज के अन्दर चबूतरा वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना वृन्दावन मथुरा पर मु0अ0सं0 395/2025 धारा 317(5)BNS व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
कानपुर2अगस्त25*गणेश प्रतिमाओं के सामने पहुंची मेयर और नगर निगम का बुलडोजर।
लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर नगर2अगस्त25*व्हीलचेयर से मुस्कुराई ज़िंदगी, हौंसले को मिली उड़ान*