October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 11 अक्टूबर 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक से

थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना वृन्दावन पर पंजीकृत मु0अ0स0 479/25 धारा 191(2)/191(3)/190/109(1) बी0एन0एस0 में वाछिंत अभियुक्त राहुल पुत्र प्रेम किशोर उर्फ छोटे निवासी गौतमपाड़ा कस्बा व थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को वात्सल्य ग्राम गेट से करीब 50 कदम चौकी अद्दा की तरफ से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

*घटना का विवरणः-* दिनांक 02.09.2025 को मुकदमा वादी ने उपस्थित थाने आकर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा परिक्रमा मार्ग VIP जादौन पार्किंग आर0आर0 चाट चौपाटी रेस्टोरेन्ट है, दिनांक 31.08.2025 समय 21.30 बजे मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी विनय, राहुल, रिंकु पुत्र छोटे ये तीनों सगे भाई मेरी दुकान के अन्दर घुस आये इनके साथ 8-10 लोग और द्वारा एक राय होकर वादी को जान से मारने की नीयत से रोड़ लोहे की व तमंचा से सर पर काफी प्रहार करना जिससे वादी को गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 479/25 धारा 191(2),191(3),190,109(1) बी0एन0एस0 के पंजीकृत किया गया । मुखबिर की सूचना पर प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामित अभियुक्त राहुल पुत्र प्रेम किशोर उर्फ छोटे निवासी गौतमपाड़ा कस्बा व थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
राहुल पुत्र प्रेम किशोर उर्फ छोटे निवासी गौतमपाड़ा कस्बा व थाना वृन्दावन जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष

*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
वात्सल्य ग्राम गेट से करीब 50 कदम चौकी अद्दा की तरफ से,दिनांक 10.10.2025 समय 20.25 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 479/2025 धारा 109(1),190,191(2),191(3) बी0एन0एस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 552/2024 धारा 115(2),351(2),351(3) बीएनएस थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 295/2024 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा
4.मु0अ0सं0 139/2024 धारा 147/323/325/504भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.मु0अ0सं0 644/2020 धारा 147/323/325/427/504/506 भादवि0 थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 स्मिति पंवार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1260 प्रभाकर सिंह थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4 का0 1818 लवकुश थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

Taza Khabar