मथुरा 10 मई 25* शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
अवगत कराना है कि आज दिनांक 10.05.2025 को थाना कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अनाज मण्डी गेट से करीब 50 मीटर अन्दर की ओर एक अन्तर्राजीय शराब तस्कर अभियुक्त कल्लू पुत्र हरीसिंह निवासी भातू कालौनी कस्बा व थाना कोसीकलाँ जिला मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष को मय 42 पौव्वा अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का मस्ताना ब्राण्ड के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना कोसीकलाँ पर मु0अ0सं0 322/2025 धारा 60(1)/63 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
कल्लू पुत्र हरीसिंह निवासी भातू कालौनी कस्बा व थाना कोसीकलाँ जिला मथुरा उम्र करीब 48 वर्ष ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण-*
1.मु0अ0सं0 322/2025 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।
2.मु0अ0स0 681/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 604/2015 धारा 60(1)/63 आबकारी अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।
*बरामदगी*
42 पौआ अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री दुष्यन्त कौशिक थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
3.का0 1899 अनुज कुमार थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*