मथुरा 10 मई 25* अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 700 ग्राम अवैध गांजा व एक चोरी की मोटरसाईकिल बरामद*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा ईगल ग्राउन्ड के सामने से दिनांक-09.05.2025 को अभियुक्त देवा पुत्र महेश निवासी नगला छत्ती थाना सादाबाद हाथरस (उम्र करीब 21 वर्ष) को 700 ग्राम अवैध गांजा व एक चोरी की मोटरसाईकिल (बिना नम्बर) साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 140/25 धारा 317(5) बीएनएस व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सदर बाजार पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
देवा पुत्र महेश निवासी नगला छत्ती सादाबाद हाथरस (उम्र करीब 21 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
ईगल ग्राउन्ड के सामने, थाना क्षेत्र सदर बाजार मथुरा दिनांक- 09.05.2025
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 140/25 धारा 317(5) बीएनएस व 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सदर बाजार मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 35/2024 धारा 379/411 भादवि थाना राया मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 62/2024 धारा 380/411/457 भादवि थाना सादाबाद हाथरस ।
4. मु0अ0सं0 68/2024 धारा 34, 414, 419, 420, 467, 468 भादवि थाना सादाबाद हाथरस ।
5. मु0अ0सं0 169/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना सादाबाद जिला हाथरस ।
*बरामदगी का विवरण–*
1. 700 ग्राम अवैध गांजा
2. एक चोरी की मोटरसाईकिल (बिना नम्बर)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्र0नि0 श्री विदेश कुमार थाना सदर बाजर मथुरा
2. उ0नि0 श्री दिनेश शर्मा थाना सदर बाजार मथुरा
3. उ0नि0 श्री नितिन शर्मा थाना सदर बाजार मथुरा
4. का0 1389 विनीत कुमार थाना सदर बाजार मथुरा
More Stories
नई दिल्ली23मई25*पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत!
अयोध्या23मई25*सिक्किम में साहस का परिचय देते हुए शहीद हुआ अयोध्या का लाल,*
लखनऊ23मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8बजे की बड़ी खबरें……………….*