मथुरा 10 मई 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा मोवाइल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन मथुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 112/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस थाना वृन्दावन, में अभियुक्त गणेश पुत्र हजारीलाल निवासी टोली बाजार गणेश जी के मंदिर के पास थाना कोतवाली श्यौपुर जिला श्यौपुर मध्य प्रदेश (उम्र करीब 33 वर्ष) को चोरी गये मोवाइल फोन के साथ मुखबिर की सूचना पर, दिनांक 09.05.2025 को समय करीव 16.25 वजे कन्हई चित्रकार के सामने वाली गली वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी कर अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
गणेश पुत्र हजारीलाल निवासी टोली बाजार गणेश जी के मंदिर के पास थाना कोतवाली श्यौपुर जिला श्यौपुर मध्य प्रदेश करीव (उम्र 33 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
कन्हई चित्रकार के सामने वाली गली वृन्दावन मथुरा ।
दिनांक 09.05.2025 समय करीव 16.25 वजे ।
*बरामदगी का विवरण–*
एक मोबाइल फोन (ओप्पो रंग काला)
*आपराधिक इतिहास–*
मु0अ0सं0 112/2025 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना वृन्दावन मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1. श्री प्रशान्त कपिल प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन मथुरा।
2. श्री धर्मेन्द्र कुमार निरीक्षक अपराध थाना वृन्दावन मथुरा।
3. उ0नि0 श्री शिवकुमार शर्मा चौकी प्रभारी बिहारीजी थाना वृन्दावन मथुरा।
4. है0का01309 विमल कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा।
5. है0का01183 योगेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा ।
6. का0 2002 बिजेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन मथुरा।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…