मथुरा 10 अप्रैल* औरंगाबाद नाले में मिला 9 वर्षीय बालक का शव।
संवाददाता – बिजेंद मीडिया इंचार्ज मथुरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 10 अप्रैल* औरंगाबाद में है 9 वर्षीय बालक कल नमाज पढ़कर अपने घर जाने की बोल कर के अपने घर के लिए चला गया काफी देर हो जाने के कारण जब बच्चे की मां और पिताजी ने ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बच्चे का कोई सुराग ना मिल पाया उन्होंने थाना सदर में तहरीर दे दी और उन्होंने सारी बात बता दी कि मेरा बच्चा इतने बजे नमाज पढ़ने गया था फिर घर वापस नहीं आया है तभी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और थोड़ी देर में छानबीन शुरू कर दी और तभी कुछ लोगों ने बताया आपकी दुकान पर जो लड़का रहता है वह उसको ले जा रहा था फिर उस लड़के को पकड़ते हुए पुलिस प्रशासन ने उससे पूछताछ की तो उसने सारा मामला उगल दिया और उसने बताया कि मैंने लड़का मार कर के नाले में फेंक दिया है फिर पुलिस प्रशासन ने उसे ढूंढा करी तो उसका सब नाले में पड़ा हुआ मिला था
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया