October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 10 अक्टूबर 25* पार्सल शिपमेन्ट कम्पनी से षडयंत्र कर धोखाधडी कर चोरी करने वाले 02 वाछिंत अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*

मथुरा 10 अक्टूबर 25* पार्सल शिपमेन्ट कम्पनी से षडयंत्र कर धोखाधडी कर चोरी करने वाले 02 वाछिंत अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*

मथुरा 10 अक्टूबर 25* पार्सल शिपमेन्ट कम्पनी से षडयंत्र कर धोखाधडी कर चोरी करने वाले 02 वाछिंत अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपी आज तक से

मथुरा*थाना फरह पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.10.2025 को थाना फरह पर पंजीकृत मु0अ0स0 341/2025 धारा 318(4)/303(2)/61(2)/317(2) 338,336(3),340(2) बीएनएस व धारा 66(D) आईटी एक्ट में वाछिंत अभियुक्तगण (1) नितिन पुत्र स्व0 वेदप्रकाश निवासी गली न0 01 जाण्डवाली पतरामगेट नियर सुनारों की गौशाला भिवानी थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा (2) विकास पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खुशखेडा रोड प्रधान कालोनी नियर महाराजा पैलेस टपोखरा थाना टपोखरा जिला खैरतल तिजारा राजस्थान को थाना परिसर से षडयंत्र कर धोखाधडी कर चोरी के 11 लाख रूपयो के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फरह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

*घटना/कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 22.09.2025 को वादी मुकदमा द्वारा अभियुक्तगण 1- अरुण (2) संजय सिंह व अन्य साथी नाम पता अज्ञात द्वारा षडयन्त्र कर धोखाधडी से शिकायतकर्ता शिपमेन्ट कम्पनी के 134 (इंटेल प्रोसेसर) वास्तविक शिपमेंट्स (कीमत 57.44 लाख) को चोरी कर जाली नकली शिपमेंट्स से बदल देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 341/2025 धारा 318/61(2)/303(2) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था दौराने विवेचना वाँछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 23.09.2025 को अभियुक्तगण (1) संजय सिंह पुत्र रेशमपाल सिंह व गोविन्द पुत्र डालचन्द को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तथा दौराने विवेचना सीडीआर अवलोकन, सीसीटीवी फुजेट, पूछताछ अभियुक्तगण व अन्य साक्ष्य संलकन से अभियुक्तगण (1) नितिन पुत्र स्व0 वेदप्रकाश निवासी गली न0 01 जाण्डवाली पतरामगेट नियर सुनारों की गौशाला भिवानी थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा (2) विकास पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खुशखेडा रोड प्रधान कालोनी नियर महाराजा पैलेस टपोखरा थाना टपोखरा जिला खैरतल तिजारा राजस्थान (3) अनुज निवासी नरवाना (4) सोनू पता अज्ञात के नाम प्रकाश में आने पर थाना फरह पुलिस द्वारा प्रकाश में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उनके घरों का पता लगाकर तलाश किये जाने पर और न मिलने पर परिजनों को थाने पर प्रस्तुत करने के लिये बताये जाने पर दिनांक 09.10.2025 को समय 18.00 बजे शाम अभियुक्तगण (1) नितिन व विकास उपरोक्त अपने परिजनों के साथ मौजूद आये दौराने पूंछतांछ अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम दोनो व हमारा दोस्त अनुज व उसका साथी सोनू एवं संजय, विकास व गोविन्द ने फर्जी मोबाइल नम्बरों से फर्जी पते दर्शाकर हाई वैल्यू पार्सल जिसमें इन्टेल प्रोसेसर शामिल हैं आर्डर कर दिये थे , ये सामान फरह हब पर आया था हम लोग ने उनमें से असली सामान चोरी करके और उसकी जगह खराब सामान रखकर दिये गये पते पर डिलिवर ना कर आर्डर कैंसिल कर कम्पनी को वापस कर देने का सोचकर तथा ओरिजिनल सामान को बाहर बेचकर प्राप्त हुये रुपयों को आपस में बांट लेनें के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया था और अनुज द्वारा बदले गये ओरिजिनल सामान को दिल्ली में जाकर बेचने पर अनुज ने नितिन को 10 लाख रुपये व विकास को 1 लाख रुपये व 2 लाख रुपये संजय को भिजवाये थे । अभियुक्तगण द्वारा अपना जुर्म इकबाल करने पर समय करीब समय 19.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता—*
1.नितिन पुत्र स्व0 वेदप्रकाश निवासी गली न0 01 जाण्डवाली पतरामगेट नियर सुनारों की गौशाला भिवानी थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा उम्र करीब 34 वर्ष
2.विकास पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खुशखेडा रोड प्रधान कालोनी नियर महाराजा पैलेस टपोखरा थाना टपोखरा जिला खैरतल तिजारा राजस्थान उम्र करीब 35 वर्ष

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
थाना फरह परिसर,दिनांक 09.10.2025 समय 19.00 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण नितिन व विकास उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 341/2025 धारा 318(4)/303(2)/61(2)/317(2) 338,336(3),340(2) बीएनएस व धारा 66(D) आईटी एक्ट थाना फरह जनपद मथुरा ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण—-*
अपराध से अर्जित 11 लाख रुपये ।

*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 त्रिलोकी सिंह थाना फरह मथुरा जनपद मथुरा ।
2.अ0नि0 यशपाल सिंह थाना फरह जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 अजय सिंह मलिक थाना फरह जनपद मथुरा ।
4.म0उ0नि0 रीनू थाना फरह जनपद मथुरा ।
5.है0का0 1894 पंकज कुमार थाना फरह जनपद मथुरा ।
6.का0 1034 धीरेन्द्र कुमार थाना फरह जनपद मथुरा ।
7.का0 572 टीकम सिंह थाना फरह जनपद मथुरा ।

Taza Khabar