मथुरा 1 दिसंबर 25*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा धोखाधडी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना शेरगढ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना शेरगढ पर पंजीकृत मु0अ0स0 330/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2)/352 बीएनएस में वांछित अभियुक्त संग्राम भाऊसाहेब सौंडगे पुत्र भाऊसाहेब सौंडगे उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी वर्तमान पता- 92/9 फ्लोर अग्रवाल ट्रेड बी विंग सैक्टर- 11 सीबीडी बेलापुर नवी मुंबई, स्थायी पता विजय लक्ष्मी टावर सैक्टर -05 रुम नं0-104 गांव ऊलवे थाना बेलापुर जिला- थाने नवी मुंबई को गोवर्धन चौराहा छाता से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्द अभियोग उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण–* अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। जो मैरीन कोर्स किये लड़को को उच्च पैकेज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखो रुपये लेकर उनको फर्जी नियुक्ति पत्र निर्गत करके उन्हें घर भेज देता है और कहता है कि जल्द ही आप अन्य देश मे जॉब करने जाएंगे । लडको को ऐसे ही गुमराह कर ठगी करता था ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
संग्राम भाऊसाहेब सौंडगे पुत्र भाऊसाहेब सौंडगे उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी वर्तमान पता- 92/9 फ्लोर अग्रवाल ट्रेड बी विंग सैक्टर- 11 सीबीडी बेलापुर नवी मुंबई, स्थायी पता विजय लक्ष्मी टावर सैक्टर -05 रुम नं0-104 गांव ऊलवे थाना बेलापुर जिला- थाने नवी मुंबई ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
गोवर्धन चौराहा थाना क्षेत्र छाता, दिनांक 30.11.2025 समय 13.45 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण—*
मु0अ0स0 330/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.प्र0नि0 प्रदीप कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 महाबीर सिह थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 संदीप सिह थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
4.का0 3065 चतर सिह थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।
5.का0 1163 सुनील कुमार थाना शेरगढ जनपद मथुरा ।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें