December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 1 दिसंबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा सरकारी डाक प्रपत्र चोरी करने वाले 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 1 दिसंबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा सरकारी डाक प्रपत्र चोरी करने वाले 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 1 दिसंबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा सरकारी डाक प्रपत्र चोरी करने वाले 02 शातिर चोरो को किया गिरफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना राया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना राया पर पंजीकृत मु0अ0स0 448/25 धारा 303(2) बीएनएस की घटना में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तगण (1)भूपेन्द्र सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी झगरारा थाना सादाबाद जिला हाथरस उम्र करीब 25 वर्ष (2) रामू कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी झगरारा थाना सादाबाद जिला हाथरस उम्र करीब 25 वर्ष को बरेली मथुरा हाईवे के नीचे वल्देल रोड से सादाबाद रोड की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर पुलिया के पास से चोरी किये गये कुल 07 टीबी बैग (डाक प्रपत्र रखे जाने वाला) व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर पल्सर रंग काला रजि0न0-UP14 BH 0343 के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण—* दिनांक 19.11.2025 को थाना राया के सामने रोड के दूसरे तरफ रेलवे लाइन की बाउड्री वाल से कुल 07 टीबी बैग में रखी डाक सामग्री- 1.एकाउण्ट बैग दिनांक 11/11/2025 से 1414/11/2025 डेली एकाउण्ट वाउचर सहित, 2.स्पीड पोस्ट बैग 17/11/2025 आगरा NSH 46 बुकिंग प्रपत्र, 3. पार्सल बैग 01 17/11/2025 आगरा PH 01 पार्सल, 4.स्पीड पोस्ट बैग 01 17/11/2025 आगरा NSH 37 पत्र, 5. मैनुअल पत्र बैग 01 17/11/2025 NSH 73 पत्र किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में दिनांक 30.11.2025 को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना राया जनपद मथुरा पर मु0अ0सं0 448/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 01.11.2025 को चोरी की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तगण भूपेन्द्र व रामू को मुखबिर की सूचना पर चोरी के माल सहित किया गया ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के नाम व पता—*
1.भूपेन्द्र सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी झगरारा थाना सादाबाद जिला हाथरस उम्र करीब 25 वर्ष ।
2.रामू कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी झगरारा थाना सादाबाद जिला हाथरस उम्र करीब 25 वर्ष ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
बरेली मथुरा हाईवे के नीचे वल्देल रोड से सादाबाद रोड की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर पुलिया के पास से, दिनांक 01.12.2025 समय 11.10 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
मु0अ0सं0 448/25 धारा 303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना राया जनपद मथुरा,

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण–*
1.कुल 07 टीबी बैग डाक (जिसमें कुल 156 आर्टिकल),
2.घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर रंग काला रजि0न0-UP14 BH 0343 ।

*अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.प्र0नि0 रवि भूषण शर्मा थाना राया जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 रवीन्द्र बाबू थाना राया जनपद मथुरा ।
3.है0का0 243 अनुरुद्ध थाना राया जनपद मथुरा ।
4.का0 663 राम सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।

Taza Khabar