January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 1 दिसंबर 25*थाना नौहझील मथुरा पुलिस हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिफ्तार ।*

मथुरा 1 दिसंबर 25*थाना नौहझील मथुरा पुलिस हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिफ्तार ।*

मथुरा 1 दिसंबर 25*थाना नौहझील मथुरा पुलिस हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिफ्तार ।*

मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक

थाना नौहझील पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना नौहझील पर पंजीकृत मु0अ0स0 339/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/109(1) बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त जयन्त पुत्र भँवर सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष को बाजना नौहझील रोड नौसेरपुर तिराहे से एक देशी राइफल व 02 जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त एक थार गाडी संख्या UP81 DS 0715 के साथ किया गिरफ्तार । गिरप्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 9/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण–* दिनांक 24.11.2025 को गाँव बाघई मे एक शादी कार्यक्रम मे हुए झगडे के पश्चात हो रहे आपसी वार्तालाप के दौरान अभियुक्तगण द्वारा हरेन्द्र सिंह को गोली मारकर घायल कर देने तथा थार गाडी से अभियुक्तगण के भाग जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 339/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया । विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त जयन्त पुत्र भँवर सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष को मय घटना में प्रयुक्त थार गाडी नं0 UP81DS0715 एवं एक देशी राइफल व 02 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता—*
जयन्त पुत्र भँवर सिंह निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र 20 वर्ष ।

*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
बाजना नौहझील रोड नौसेरपुर तिराहे से, दिनांक 30.11.2025 समय 23.45 बजे ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण—*
1.मु0अ0सं0 339/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/109(1) बीएनएस व 9/25 आर्म्स एक्ट थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 338/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/131/351(3)/125 थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*
1.एक देशी राइफल, दो जिंदा कारतूस ।
2.घटना में प्रयुक्त थार गाडी नं0 UP81 DS 0715 ।

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1.थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
2.व0उ0नि0 संजय कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
3.उ0नि0 राजीव कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
4.उ0नि0 हरेन्द्र सिंह थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
5.उ0नि0 विनीत कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
6.उ0नि0 संदीप राणा थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
7.उ0नि0 रजत गर्ग थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
8.का01644 विपिन जनमेदा थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
9.का0 350 पुनीत कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।
10.का01997 राहुल कुमार थाना नौहझील जनपद मथुरा ।

Taza Khabar