मथुरा 1 जून 2025 गांव मांट में द्वितीय टूर्नामेंट जय बैरू बाबा क्रिकेट क्लब द्वारा कराया गया।
मांट संवाददाता पवन सारस्वत की खास खबर यूपीआजतक।
मथुरा*31 मई 2025 को गांव मांट में जय बैरू बाबा क्रिकेट क्लब द्वारा कराया गया द्वितीय टूर्नामेंट श्री ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में शाम 5:00 बजे रखा गया इसमें मुख्य अतिथि एसडीओ मांट और योगेश बाबू को मुख्य अतिथि के रूप में पाया गया प्रतेक मैच 4 ओवर का होगा और मेंन ऑफ दा मैच और सीरीज इनाम भी दी जाएगी एक बाल खेलने के लिये कमेटी की ओर से दी जाएगी और किसी भी बात को लेकर विवाद होता है कमेटी ही निर्णय करेगी
जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी उसकी प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए का और द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए रखा गया है और इसमें सहयोगी के रूप में है आकाश अवतार पंकज संदीप एटीएम उर्फ दिनेश तिवारी रविन गोलू मनोज दशरथ बिल्लू कई कृष्ण सौरव आजाद एवं समस्त ग्रामवासी वह खेल प्रेमी
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त25* आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस जोश खरोश के साथ मनाया गया
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25 * विधिक साक्षरता क्लब स्थापित विद्यालयों में अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25* आजादी का उत्सव , स्वतंत्रता दिवस :-2025*