मथुरा 1 जुलाई 25* कोसीकलाँ पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलां पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 30.06.2025 को समय करीब 22.55 बजे, लोहरे के खेत के पास ग्राम शाहपुर थाना कोसीकला मथुरा से एक अभियुक्त बुद्धी पुत्र लोहरे निवासी ग्राम खैराल साढे सात विसा फूलगढी थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष को 47 पव्वा अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का मस्ताना ब्राण्ड व तस्करी में प्रयुक्त वाहन लगजरी मोटरसाईकिल जिसका रजि0न0 UP 85 CK 1665 चैसिस न0 MBLHAW220PHK42784 इंजन न0 HA11E7PHK41288 के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभि0गण*
1. बुद्धी पुत्र लोहरे निवासी ग्राम खैराल साढे सात विसा फूलगढी थाना कोसीकला जनपद मथुरा उम्र करीब 55 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभि0 बुद्धी पुत्र लोहरे*
1. मु0अ0सं0 429/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कोसीकलां मथुरा ।
*बरामदगी*
1. 47 पव्वा अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का मस्ताना ब्राण्ड ।
2. तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जिस पर रजि0न0 UP 85 CK 1665 चैसिस न0 MBLHAW220PHK42784
इंजन न0 HA11E7PHK41288
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-
लोहरे के खेत के पास ग्राम शाहपुर थाना कोसीकला मथुरा, दिनांक 30.06.2025 समय 22.55 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री विपिन कुमार चौकी प्रभारी शाहपुर थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. है0का0 037 बृजीत कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. है0का0 996 गम्भीर सिंह थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।
मुम्बई30अगस्त25*विश्व मानवाधिकार संगठन जागरूकता/शामिल होना।