मथुरा 1जुलाई 25* कभी राजस्व विभाग व चकबंदी विभाग की कमी हर बार दोनों विभागअपनी-अपनी आख्या लगाकर कर रहे खानापूर्ति
*मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा के खास खबर यूपीआजतक*
मथुरा। पीड़ित व्यक्ति पीतम सिंह पुत्र श्री हीरालाल निवासी गांव छरोरा थाना जैत तहसील जिला मथुरा का निवासी है। पीड़ित का कहना है। कि अपनी जमीन की पैमाईश के लिए दिनांक 6/7/2012 से लेकर आज तक बार-बार प्रार्थना पत्र देता चला आ रहा है। पीड़ित व्यक्ति ने मय परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के यहां आमरण अनशन दिनांक 23 व 24 जून 2022को किया था। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा न्याय दिया गया था। जो के पैमाइश दिनांक 29/6/ 2022 नियत की गई थी।जमीन की पैमाईश करवाने के लिए राजस्व विभाग से आदेश दिनांक 02/8/2023 , व 30/10/ 2023 को किए हुए हैं जो की 30/10/2023 के आदेश पर राजस्व विभाग व चकबंदी विभाग ने आदेश तो स्वीकार किए परन्तु दिनांक 11/12/2023 को फ़सल काटने के बाद पैमाइश करने की ऑनलाइन आख्या भेज दी वह फेमस आज दिनांक 7 12.2024 तक नहीं हो पाई है वह बंदोबस्त अधिकारी ने दिनांक 20/ 6/2024 व 18/10/2024 को आदेश पारित किए हैं चकबंदी विभाग से जमीन की पैमाइश करने के लिए आए थे परंतु इन्होंने कभी पुलिस का कभी बारिश का कभी निगरानी का कभी राजस्व विभाग से लेखपाल के ना आने का कारण लिखकर अपनी आख्या ऑनलाइन डालते रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति को इस प्रकार गुमराह किया जा रहा है क्योंकि राजस्व विभाग वह बंदोबस्त विभाग अधिकारीगणों से मिलकर नेता नगरी करवा रहा है।इस लिए।पीड़ित व्यक्ति की पैमाइश नहीं हो पा रही है। इसी बीच कलेक्ट्रेट परिसर के साथ ख़ास बात चीत की।बात करते समय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आने वाले सोमवार को समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें