मथुरा 08 मई 25* कुल 6.125 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार ।
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
*श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा महोदय* के निर्देशन में एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन मथुरा महोदय* के निकट पर्यवेक्षण मे एवं *प्रभारी निरीक्षक थाना राया* के कुशल नेतृत्व में थाना राया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.05.2025 समय 19.45 बजे चैंकिंग के दौरान घर अभियुक्त के बाहर ग्राम गढी खुशला से अभियुक्त जुगेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव गढी खुशला थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 65 वर्ष को कुल 6.125 किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 159/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता-*
जुगेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव गढी खुशला थाना राया जनपद मथुरा उम्र करीब 65 वर्ष ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
अभियुक्त के घर के बाहर ग्राम गढी खुशला, दिनांक 07.05.2025 समय 19.45 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-*
6.125 किलो ग्राम अवैध गांजा
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण-*
मु0अ0सं0 159/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राया मथुरा
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्र0नि0 अजय कौशल थाना राया, मथुरा
2.उ0नि0 निशान्त पायल थाना राया जनपद मथुरा
3.है0का0 253 अनीश थाना राया मथुरा
4.है0का0 1608 आदित्य थाना राया मथुरा ।
5.का0 3056 पंकज थाना राया मथुरा ।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*