मथुरा 08 जून 2024* भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह चौधरी माननीय न्यायालय एमएलए/एमपी कोर्ट मथुरा से दोषमुक्त किए गए।
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 08 जून 2024* भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक श्री प्रणतपाल सिंह चौधरी जी तत्कालीन समय गोकुल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे को करीब 30 वर्ष बाद दिनांक दिनांक 5 6.2024 को धारा 147, 323, 353, 427, 504 आईपीसी मै माननीय न्यायालय एमएलए/एमपी कोर्ट मथुरा छवि कुमारी से मिला न्याय
विधायक जी की तरफ से चौधरी सरदार सिंह एडवोकेट (हर्दपुर वालो) को अपना अधिवक्ता नियुक्त किया गया था इसी दौरान तमाम गवाह सबूतों को पेश करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष *चौधरी सरदार सिंह एडवोकेट ने कड़ी पैरवी करते विधायक जी को दोष मुक्त(बरी) कराकर जजमेंट(आदेश) सुनने के बाद विधायक जी के साथ खुश मुद्रा मै न्यायालय परिसर से बाहर आते हुए शुभचिंतकों द्वारा लिए गए छायाचित्र इस दौरान साथ रहे विवेक चौधरी जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, डॉक्टर योगेंद्र उर्फ योगी , गौरव उर्फ बृजेश चौधरी , सौरव चौधरी आदि इसी के साथ ही विधायक जी ने न्याय के प्रति अपनी गहरी आस्था भी प्रकट करते हुए न्याय पर भरोसा रखने का आश्वासन का संदेश दिया
More Stories
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,