मथुरा 08 अप्रैल* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एनबीडब्लू वारन्टी/अभियुक्त (मजिरया) एच0एस0 को किया गया गिरफ्तार, भेजा जेल।
संवाददाता – डॉक्टर अजय वर्मा क्राइम रिपोर्टर की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
मथुरा 08 अप्रैल* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के द्वारा वारन्टी/वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अवधेश कुमार पुरोहित चौकी प्रभारी होली गेट थाना कोतवाली जनपद मथुरा मय हमराहीयान के केस नं0-139/IX/2012 व मु0अ0सं0 77/1986 धारा 182/211 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा से सम्बन्धित अभियुक्त (मजिरया) एच0एस0 30ए हर्षवर्धन पुत्र कृष्णगोपाल चतुर्वेदी निवासी रतनकुण्ड थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 69 वर्ष के विरुद्ध मा0 न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्लू के अनुपालन में मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 08.04.2023 को रतनकुण्ड थाना कोतवाली जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को थाना हाजा पर लाकर आवश्यक कार्यवाही कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
*गिरफ्तार वारन्टी अभियुक्त का नाम पता–*
(मजिरया) एच0एस0 30ए हर्षवर्धन पुत्र कृष्णगोपाल चतुर्वेदी निवासी रतनकुण्ड थाना कोतवाली जनपद मथुरा उम्र करीब 69 वर्ष
*आपराधिक इतिहास–*
1-मु0अ0सं0 0077/1986 धारा 182/211 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा
2-मु0अ0सं0 0391/2019 धारा 307/341/386/504/506/120 भादवि थान कोतवाली जनपद मथुरा
3-मु0अ0सं0 0486/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद मथुरा
4-मु0अ0सं0 0487/2019 धारा 10 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 थाना कोतवाली जनपद मथुरा
5-मु0अ0सं0 0880/2018 धारा 307/506 भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा
6-मु0अ0सं0 1226/2018 धारा 135 विघुत अधिनियम थाना कोतवाली जनपद मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1-श्री संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
2-श्री अवधेश कुमार उ0नि0/चौकी प्रभारी होली गेट थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3-है0का0 371 बृजेश कुमार चौकी होली गेट थाना कोतवाली मथुरा ।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया