मथुरा 07 सितंबर 2025* पानीगांव रोड से उतरा यमुना बाढ़ का पानी रोड़ बन्द किया गया।
मथुरा से न्यूज़ ऑपरेटर नौरंगी लाल की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 07 सितंबर 2025* पानीगांव रोड से उतरा यमुना बाढ़ का पानी रोड़ बन्द किया गया बताते चलें कि कल रात से ही पानीगांव रोड पर पानी का चढ़ना शुरू हो गया था सुबह होते होते पानी रोड पार करते हुए डंगोली और भीम खादर में कूद गया डंगोली खादर में बना राधारानी मंदिर जिसे बन्द कर दिया गया है। पुलिस और प्रशाशन के साथ पंचायत और प्रधान भी बाढ़ का निरंतर दौरा कर रहे हैं। मांट से पानीगांव के रास्ते वृन्दावन और मथुरा जाने के लिए अब पानीगांव रोड़ बन्द है।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।