मथुरा 07 नवम्बर 2023* थाना जमुना पर पुलिस चौकी के समीपढकेल लग रहे व्यक्ति पर किया हमला
जमुना पर पुलिस चौकी के समीप ही श्रीजी रेजिडेंसी के सामने अंडे की धकेल लग रहे व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला पप्पू सन ऑफ पन्नालाल निवासी तिवारीपुरम के रहने वाले हैं पप्पू का आरोप है कि वह अपनी धकेल पर हर रोज की तरह ही काम कर रहा था परंतु कुछ समय में कुछ ग्राहक आए वह सौदा उधार न देने पर पप्पू से मारपीट कर डाली पप्पू का आरोप है कि अखाड़े से कुछ दबंग पहलवानों को लाकर पप्पू को बुरी तरह मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया पास ही स्थित पुलिस चौकी में प्रार्थी ने फिलहाल अपनी शिकायत दर्ज कराई ।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..