मथुरा 07 नवम्बर 2023* थाना जमुना पर पुलिस चौकी के समीपढकेल लग रहे व्यक्ति पर किया हमला
जमुना पर पुलिस चौकी के समीप ही श्रीजी रेजिडेंसी के सामने अंडे की धकेल लग रहे व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला पप्पू सन ऑफ पन्नालाल निवासी तिवारीपुरम के रहने वाले हैं पप्पू का आरोप है कि वह अपनी धकेल पर हर रोज की तरह ही काम कर रहा था परंतु कुछ समय में कुछ ग्राहक आए वह सौदा उधार न देने पर पप्पू से मारपीट कर डाली पप्पू का आरोप है कि अखाड़े से कुछ दबंग पहलवानों को लाकर पप्पू को बुरी तरह मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया पास ही स्थित पुलिस चौकी में प्रार्थी ने फिलहाल अपनी शिकायत दर्ज कराई ।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें