मथुरा 06 नवम्बर 2024*यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान आज दिनांक 06.11.2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात मथुरा* के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात जनपद मथुरा के कुशल नेतृत्व में बी0एन0 पोद्दार स्कूल से एक रैली का आयोजन किया गया जो क्वालिटी तिराहे से विकास बाजार, होलीगेट, भरतपुर गेट होते हुये चम्पादेवी स्कूल पर समापन किया गया । रैली के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । टी0एस0आई0 श्री हरिमोहन त्रिपाठी एवं टी0एस0आई0 श्री उत्तम प्रकाश द्वारा एन0सी0सी0 विद्यालय में एन0सी0सी0 छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । टी0एस0आई0 श्री सूर्यभान सिंह द्वारा बस स्टैण्ड पर रोडवेज बस के ड्राइवर व ऑटो वालों को इकट्ठा कर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । मथुरा यातायात पुलिस द्वारा यातायात के दृष्टिगत जगह-जगह अभियान चलाकर पम्पलेट वितरित कर वाहन चालकों को जागरूक किया गया एवं पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से जागरुक भी किया गया । आमजनमानस को यातायात नियमों ( जैसे:- दो पहिया वाहन बिना हेलमेट न चलाना, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना) आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया । यातायात माह 2024 के तहत नियम तोड़ने वालो पर वैधानिक कार्यवाही की गई । दैनिक चैकिंग के दौरान विधि विरुद्ध चल रहे कुल 668 वाहनों के चालान किये गये ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”