मथुरा 06 नवम्बर 2024* मंडी समिति स्थित इफको बाजार में किसानों को डीएपी खाद न मिलने पर इफको बाजार के आगे प्रदर्शन किया गया मथुरा आज दिनांक 6 नवंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन सुनील के
कार्यकर्ता पदाधिकारी ने मंडी समिति स्थित इफको बाजार में किसानों को डीएपी खाद न मिलने पर इफको बाजार के आगे प्रदर्शन किया गया राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण चौधरी राष्ट्रीय महासचिव बबलू चौधरी ने कहा इफको बाजार मे सैंकडों किसान बाजार के बाहर खड़े हुहैं हैं लेकिन किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा
सुबह पुलिस प्रशासन ने 1000 पर्चियां बांटी थी लेकिन सुबह से लेकर अब 2:30 बजे तक सिर्फ 70 किसानों के नंबर आए हैं सभी किसान डीएपी खाद के इंतजार में
बाजार के बाहर खड़े हुए है लेकिन किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा जनपद का किसान डीएपी खाद के लिए परेशान है इफको बाजार के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा इस समय गेहूं सरसों आलू की बुवाई चल रही है किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहा है इफको बाजार मे डीएपी तो है
लेकिन किसानों को नहीं मिल रही
किसान नेताओं ने कहा इफको कर्मचारियों ने पुलिस बल तैनात कर दिया है बाजार का गेट लगा दिया है
भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की जनपद के किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए नहीं तो मथुरा में होगा बड़ा आंदोलन कल दिनांक 7 नवंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी जी सुबह 11:00 मथुरा महानगर के लक्ष्मी नगर चौराहा स्थित विजयलक्ष्मी गेस्ट हाउस पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं को व किसानों को सबोधित करेंगे व डीएपी खाद की मांग के लिए होने वाले आंदोलन का ऐलान करेंगे
प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से मौजूद रहे:-
पवन चतुर्वेदी
राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय किसान यूनियन सुनील
सचिव जिला प्रभारी सुनील चौधरी जनसेवक उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव उदयभान सिंह जाटव उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन श्याम पाठक प्रमुख रूप से मौजूद थे।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”