मथुरा 06 नवम्बर 2024* थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत गैगस्टर एक्ट के अभियोग मे नामजद/ वांछित तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के निर्देशानुसार अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मथुरा व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय महावन के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक बलदेव द्वारा मय पुलिस टीम के थाना बलदेव पर दिनांक 28.10.24 को पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 403/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित नामित / वांछित अभियुक्तगण 1. देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र साहव सिह निवासी विधिपुर थाना सादावाद हाथरस उम्र करीव 30 वर्ष 2. सुधीर पुत्र राजेश निवासी विधिपुर रोड चावड मौहल्ला विसावर थाना सादावाद हाथरस उम्र करीव 34 वर्ष 3. गिरीश शर्मा पुत्र राजेश निवासी मुकुन्दपुर विसावर थाना सादावाद हाथरस उम्र करीव 24 वर्ष को दिनांक 05.11.2024 को अभियुक्तगण के मस्कनो से क्रमशः अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ देवा उपरोक्त को 21.05 बजे व अभियुक्त सुधीर उपरोक्त को समय 21.35 बजे व अभियुक्त गिरीश उपरोक्त को समय 21.54 बजे बाद बताकर कारण गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट मे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-*
गिरफ्तारी का दिनांक – 05.11.24 समय 21.05 बजे अभि0 देवेन्द्र उर्फ देवा को, समय 21.35 बजे अभियुक्त सुधीर को, समय 21.54 बजे अभियुक्त गिरीश को ।
गिरफ्तारी का स्थान- मकान अभियुक्तगण ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1. देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र साहव सिह निवासी विधिपुर थाना सादावाद हाथरस उम्र करीव 30 वर्ष ।
2. सुधीर पुत्र राजेश निवासी विधिपुर रोड चावड मौहल्ला विसावर थाना सादावाद हाथरस उम्र करीव 34 वर्ष
3. गिरीश पुत्र राजेश निवासी मुकुन्दपुर विसावर थाना सादावाद हाथरस उम्र करीव 24 वर्ष
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ देवा* –
1-मु0अ0सं0 61/23 धारा 379 भादवि थाना वल्देव मथुरा
2-मु0अ0सं0 63/23 धारा 379/411 भादवि थाना वल्देव मथुरा
3-मु0अ0सं0 64/23 धारा 379 /411भादवि थाना वल्देव मथुरा
4-मु0अ0सं0 67/23 धारा 379/411/414/420/467/468/471/120बी/307(पु0मु0) भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वल्देव मथुरा
5- मु0अ0सं0 403/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर* –
1-मु0अ0सं0 61/23 धारा 379 भादवि थाना वल्देव मथुरा
2-मु0अ0सं0 63/23 धारा 379/411 भादवि थाना वल्देव मथुरा
3- मु0अ0सं0 64/23 धारा 379 /411भादवि थाना वल्देव मथुरा
4- मु0अ0सं0 67/23 धारा 379/411/414/420/467/468/471/120बी/307(पु0मु0) भादवि थाना वल्देव मथुरा
5-मु0अ0स0 37/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना महावन मथुरा
6- मु0अ0सं0 403/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त गिरीश*–
1-मु0अ0सं0 61/23 धारा 379 भादवि थाना वल्देव मथुरा
2-मु0अ0सं0 63/23 धारा 379/411 भादवि थाना वल्देव मथुरा
3- मु0अ0सं0 64/23 धारा 379 /411भादवि थाना वल्देव मथुरा
4- मु0अ0सं0 67/23 धारा 379/411/414/420/467/468/471/120बी भादवि थाना वल्देव मथुरा
5- मु0अ0सं0 403/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना बलदेव मथुरा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 त्रिलोकी सिहं थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 वीर सिंह थाना बलदेव मथुरा ।
3. है0का0 1521 राजीव कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
4. का0 1921 यादवेन्द्र कुमार थाना बलदेव मथुरा ।
5. का0 386 ओम प्रकाश थाना बलदेव मथुरा ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।