*मथुरा 05 नवम्बर 2024* थाना माँट पुलिस की चैंकिग के दौरान 194.4 लीटर अवैध शराब बरामद।
*संवाददाता :- तहसील मांट से रिपोर्टर सतीश कुमार की ख़ास ख़बर न्यूज़ यूपीआजतक*
*मथुरा 05 नवम्बर 2024* थाना माँट पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से चैंकिग के दौरान 194.4 लीटर अवैध शराब/लाने ले जाने हेतु प्रयुक्त वाहन सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा महोदय के पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट, मथुरा महोदय* के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना मांट मथुरा के कुशल नेतृत्व में थाना मांट पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा आज दिनांक 05.11.24 को समय करीब 06.25 AM माइलस्टोन किमी 104 नोयडा से आगरा की तरफ से अभियुक्त मौ0 नजरे आलम पुत्र नईम निवासी विजयसलीमपुर थाना पंडौल जिला मधूबनी बिहार को एक वाहन टाटा इंट्रा न0 BR 01 GL 1581 जिसमे अवैध शराब कुल वजन 194.4 ली0 का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 254/24 धारा 60(1)/63 EX ACT व 318(4) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
मौ0 नजरे आलम पुत्र नईम निवासी विजयसलीमपुर थाना पंडौल जिला मधूबनी बिहार ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मौ0 नजरे उपरोक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – माइलस्टोन किमी 104 नोयडा से आगरा की तरफ से, दिनांक 05.11.24 को समय करीब 06.25 AM ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मौ0 नजरे उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1.अवैध शराब कुल वजन 194.4 ली0 ।
2.वाहन टाटा इंट्रा रजिस्ट्रेशन नं0 BR 01 GL 1581 ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त मौ0 नजरे उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजीत वर्मा ।
2.आबकारी नि0 श्री गौरव मिश्रा
3.उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी टोल प्लाजा थाना मांट मथुरा ।
4.का0 1743 संजय़ मलिक थाना मांट मथुरा ।
5.का0 1624 रोहित कुमार थाना मांट मथुरा ।
6.है0का0 राजबल्लभ शर्मा आबकारी विभाग ।
7.का0 ललन सिंह आबकारी विभाग ।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*