मथुरा 03 जून 2024* थाना माँट पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 184 किलोग्राम अवैध भांग पकडने मे सफलता मिली । श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मांट के पर्यवेक्षण में कार्यवाहक थाना प्रभारी उ0नि0 श्री भुवनेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ0नि0 श्री राकेश कुमार मय आबकारी टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दिनांक 02.06.2024 को टपरी बैरू बाबा मन्दिर के पास से 184 किलोग्राम अवैध भांग पकड़ी गयी तथा मौके से अभियुक्त करुआ पुत्र मेव सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट मथुरा फरार हो गया । बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण
184 किलोग्राम अवैध भांग
फरार अभियुक्त का नाम व पता
करुआ पुत्र मेव सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट मथुरा
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 138/24 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना मांट जनपद मथुरा
बरादमगी करने वाली टीम
आबकारी निरीक्षक श्री गौरव मिश्रा आबकारी विभाग क्षेत्र – 03 मथुरा
थाना प्रभारी उ0नि0 भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट मथुरा ।
उ0नि0 राकेश कुमार थाना मांट मथुरा ।
है0का0 इन्द्रपाल सिंह आबकारी विभाग मथुरा
है0का0 विकास आबकारी विभाग मथुरा
है0का0 1501 अखिलेश कुमार थाना मांट मथुरा
का0 1823 शुभम चौहान थाना मांट मथुरा
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।