मथुरा २२ दिसम्यबर *मुना रक्षक दल के आगामी कार्यक्रम की रणनीति बना कर किया बुजुर्गों का सम्मान।
आज महेश चन्द शर्मा उर्फ गोल्डी भाईया जी यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय कार्यलय पहुंचे उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जय कृष्ण दास महाराज जी के द्वारा यमुना रक्षक दल का उत्तर प्रदेश महासचिव मनोगत किया ।इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सलाहकार श्री गिर्राज प्रसाद शर्मा जी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री डाक्टर राजवीर सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर आर एन सिंह जी,पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर सत्यपाल सिंह जी के द्वारा हर्ष वक्त किया गया इस उपलक्ष्य में बुजुर्गों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया।एवं यमुना रक्षक दल के आगामी कार्यक्रम की रणनीति बनाईं गयी। बृज गोपी दल ने भव्य स्वागत किया । गोल्डी भाईया ने मुझे जो जिम्मेदारी मिली में उस पूर्ण रूप से तन, मन, धन से पालन करूँगा।यमुना रक्षक दल के जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र शर्मा, रवि शर्मा, मुन्ना प्रधान जी, कालीचरण ठाकुर, मोहित सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहें ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*