*बड़ी खबर*
मऊ17मई23*छोटी सरयू नदी की तथाकथित खुदाई / सफाई में भ्रष्टाचार का मामला* ……
*आयुक्त आजमगढ़ मंडल की जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया भ्रष्टाचार* …….
*जेई से लगायत संरक्षणदाता अधीक्षण अभियंता ड्रेन मंडल बलिया तक के विरुद्ध कार्यवाई कर 15 जून से पूर्व कराई जाय जांच …… देवप्रकाश राय*
*कोपागंज ….मऊ …. उत्तर प्रदेश*
आजमगढ़ से निकलकर जनपद मऊ के सहरोज गांव के पास तमसा नदी में मिलने वाली छोटी सरयू नदी की तथाकथित खुदाई / सफाई सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड आजमगढ़ द्वारा वर्ष 2021 एवं 2022 में करायी गयी है जिसके पश्चात भी *छोटी सरयू नदी में जल जमाव होने की शिकायत राष्ट्रीय लोकदल के नेता देवप्रकाश राय* द्वारा दिनांक 06.07.2022 को मण्डलायुक्त आजमगढ़ से की गयी थी। जिस पर आयुक्त ने द्विसदस्यीय जांच समिति गठित कर प्रकरण की जांच करायी।
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट दिनांक 31.08.2022 में समिति ने लिखा की *निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्य गुणवत्तानुसार नहीं है बल्कि आंशिक कार्य ही कराया गया है*। जांच समिति को प्रारंभिक जांच के दौरान बाढ़ खण्ड द्वारा पूर्ण अभिलेख जैसे प्राक्कलन, माप पुस्तिका, एल-सेक्शन आदि नहीं दिये गये। पुनः जांच समिति के अनुरोध एवं आयुक्त महोदय के निर्देश पर कतिपय अभिलेख जांच समिति को उपलब्ध कराया गया। जांच समिति की रिपोर्ट में कार्य स्थल के लेबिल बुक प्रथम दृष्टया यथोचित नहीं मिला तथा अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड द्वारा कार्य स्थल की सम्पूर्ण लम्बाई में कार्य के पूर्व एवं पश्चात फोटो ग्राम / ड्रोन सर्वे उपलब्ध नहीं कराया गया और न ही कार्य समाप्ति के पश्चात नियमानुसार जिला स्तरीय समिति अथवा विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा सत्यापन आख्या ही उपलब्ध करायी गई ।
*जांच समिति ने 0 से 6 किमी की खुदाई वर्ष 2022 में कराये जाने को अनुचित मानते हुये लिखा है कि खुदाई 0 किमी से प्रारंभ की जानी चाहिये थी।* समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट दिनांक 15.04.2023 में प्रथम दृष्टया अभिमत व्यक्त किया गया है कि छोटी सरयू नदी में आंशिक रूप से कार्य कराया गया है जिसके लिये संबंधित अधिकरी व कर्मचारी जिम्मेदार हैं। जांच समिति ने प्रकरण की विस्तृत जांच शासन से गठित टी.ए.सी. सिंचाई विभाग लखनऊ अथवा अधिशाषी अभियंता से उच्चपदेन, विभागीय / तकनीकी अधिकारी से *संपूर्ण ड्रेन की लम्बाई 69.10 किमी* की जांच कर विभागीय नियमानुसार वित्तीय छति आंकलन एवं संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों के उत्तरदायित्व निर्धारण कराये जाने की अनुंशसा किया है।
माननीय जांच समिति की रिपोर्ट दिनांक 15.04.2023 के आधार पर आयुक्त महोदय आजमगढ़ ने पत्र संख्या-763, दिनांक 04.05.2023 द्वारा प्रमुख सचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ से पूरे ड्रेन की जांच गठित टी.ए.सी. अथवा अधिशासी अभियंता से ऊपर के अधिकारी से कराने एवं वित्तीय छति का नियमानुसार आकलन एवं संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किये जाने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता *श्री देवप्रकाश राय* ने माननीय मुख्यमंत्री वं सिंचाई मंत्री से मांग किया है कि *आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ की जांच में प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार पाया गया है अतः जेई से लगायत संरक्षणदाता अधीक्षण अभियंता ड्रेन मण्डल बलिया तक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये निलम्बित कर इनके विरूद्ध जांच 15 जून से पहले कराया जाय* क्यों कि 15 जून के पश्चात बर्षात प्रारंभ होने से जांच प्रभावित होगी।
गौरतलब है कि वर्तमान में भी जनपद मऊ के सहरोज गांव के पास तमसा नदी के मुहाने से लगभग 5 किमी लम्बाई तक छोटी सरयू नदी सूखी हुई है जबकि इसके ऊपर के अधिकांश भाग में पानी का जमाव बना हुआ है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें