मऊ14अगस्त23*सपा छोड़ BJP का दामन थामने के बाद दारा पहली बार मऊ आगमन
मऊ। पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री व घोसी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद दारा सिंह चौहान का मऊ जनपद में आज आगमन हुआ है।सपा छोड़ BJP का दामन थामने के बाद दारा पहली बार मऊ आगमन पर स्वागत अभिनन्दन और फूल मालाओं के साथ स्वागत हेतु भाजपा के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता जबरदस्त स्वागत किया हैं। वहीं कुछ लोग उनके भाजपा में आने से नाराज़ और असंतुष्ट दिख रहे हैं लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फ़ैसले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
पूर्व मंत्री लखनऊ से सड़क के रास्ते से आजमगढ़ जनपद होते जनपद मऊ में प्रवेश किया जहां मोहम्मदाबाद कैलेंडर चौराहे पर 12 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री मोहम्मदाबाद के रास्ते, भातकोल मोड़, नदवासराय बाज़ार, भिखारीपुर, विक्कमपुर, सराय सादी, बलुआ पोखरा, लाला की छावनी होते हुए चीनी मिल, घोसी, मझवारा मोड़ घोसी, पिढवल मोड़, कल्याणपुर, डाड़ी चट्टी, दारा सिंह चौहान के भुजौटी होते हुए पहुंचे हैं और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया वही भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे
बाइट- दारा सिंह चौहान भाजपा रिपोर्टर सत्य प्रकाश वाजपेई
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*