July 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर29सितम्बर*यूपीआजतक की खास खबरे

मऊरानीपुर29सितम्बर*यूपीआजतक की खास खबरे

मऊरानीपुर । क्षेत्र के ग्राम मथूपूरा में संचालित महेंद्र सिंह चौहान अकादमी में अध्ययन राजेंद्र सिंह चौहान के पुत्र नमन प्रताप सिंह का नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 में सामान्य वर्ग में चयन हो जाने पर क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मऊरानीपुर । शिक्षक संकुल की न्याय पंचायत स्तरीय मासिक बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय नई बसरिया में प्रधान रोहित पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवं रघुराज सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में तथा योगेंद्र द्विवेदी के संचालन में संपन्न हुई। जिसमें भंड़रा न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सम्मिलित होकर अपना अपना प्रस्तुतिकरण दिया। तथा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आयोजित बैठक में ध्यानाकर्षण शिविर, उपचारात्मक शिक्षण, गतिविधि आधारित शिक्षण, समावेशी कक्षा, बहुउद्देशीय टी एल एम, सहज पुस्तिका, कार्यपत्रकों के प्रयोग, प्रमुख पंजियों का रखरखाव, स्टाफ के बीच श्रम विभाजन, साप्ताहिक और मासिक शिक्षण योजना, पुस्तक वितरण, डीबीटी फीडिंग एवं कोविड कॉल की विशिष्ट शिक्षण प्रविधियायो, आईसीटी, दीक्षा रीड अलांग और प्रेरणा लक्ष्य ऐप के प्रयोग तथा बच्चों की संरक्षा, नशा मुक्त विद्यालय परिसर जैसे प्रासंगिक बिंदुओं पर सारगर्भित और प्रेरक विमर्श हुआ। इस दौरान माधव प्रसाद मिश्रा, राघवेंद्र सिंह निरंजन ,कीर्ति खरे, महेंद्र दीक्षित, सुनीता वर्मा, रामकुमार निरंजन , शिवा सोनी, निधि साहू, उदितनारायण रिछारिया, राकेश निर्मोही, मोहम्मद इजराइल, सतीशचंद्र, विक्रम पटेल, सुष्मिता, मनीषा, पुष्पेंद्र यादव, मिहीलाल मौजूद रहे।

मऊरानीपुर । 30 सितंबर गुरुवार को विकास खंड मऊरानीपुर के सभागार में अखिल भारतीय पंचायत परिषद प्रधान संघ के तत्वाधान में संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों का समारोह के दौरान सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी संगठन के बुंदेलखंड प्रभारी विक्रम सिंह तोमर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दी है।

मऊरानीपुर । ग्राम धायपुरा में चल रही रामकथा के अवसर पर प्रवचन करते हुए पंडित ज्वाला प्रसाद दीक्षित ने महर्षि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा करने के लिए राजा दशरथ से अपने चारों पुत्रों को शिक्षा, दीक्षा के साथ यज्ञ की रक्षा करने के लिए साथ भेजने को कहा जिससे राजा दशरथ ने अपने पुत्रों को उनके साथ भेज दिया है। वही राजा जनक के यहां धनुष यज्ञ में राम, लक्ष्मण को साथ पहुंचे। जहां पर को कोई बलसाली राजा धनुष को नही तोड सका। जिससे रामचंद्र जी ने मुनि की आज्ञा लेकर धनुष को तोड़ दिया। जिससे सीता राम का विवाह हो गया। इस दौरान पंडित धर्मजीत रावत, नरेश रावत, अरुण कृष्ण रावत, जमुना प्रसाद गुप्ता, मुन्ना यादव, शालिगराम रावत, परमानंद पाठक, हिरदेश गुप्ता, सुदेश गुप्ता, अजय गुप्ता, जयप्रकाश खरे, श्रीप्रकाश खरे, गोलू अडजरिया, नीशेनद्र सुल्लेरे, रामदास यादव, बालमुकुंद, मनीराम मुकेश, शिवदीन कालीचरण, हरि आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.