November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर26मई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास खबरे

मऊरानीपुर26मई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास खबरे

मऊरानीपुर26मई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास खबरे

मऊरानीपुर। धायपुरा की आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने दोनों आंगनवाड़ी केंद्रो का कार्याकलप कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। मऊरानीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धायपुरा में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना यादव एवं सहायिका सुमित्रा देवी ने जिलाधिकारी को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि दोनों आगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण वर्ष 2015,16 में सामेकित बाल विकास परियोजना के तहत कराया गया था। लेकिन वर्तमान समय में दोनों भवनों के खिड़की, दरवाजे टूटे पड़े होने से उसमें कुत्ता, बिल्ली तथा बकरियों के बच्चे अंदर के कक्षों में प्रवेश कर जाने से गंदगी उसमें फेला देते है। साथ ही सरकारी भवनों की रंगाई पुताई सात वर्षो से नही होने के आंगनवाड़ी केंद्र बेरंग हो गए है। वही गांव वाले केंद्रो के सामने कूड़ा करकट डाल देते है। जिससे थोड़ी सी बरसात हो जाने से उसमें से दुर्गंध निकलने से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो जाता है। आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी से कार्यकल्प योजना के तहत दोनों केंद्रों पर कार्यकाल्प कराए जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । ग्राम नयागांव में श्रीमद्भागवत पुराण की जल यात्रा विशाल शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ ग्राम में भ्रमण कराई गई। जिसमें कथा यजमान आरती देवी प्रकाश पाल सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण एवं श्रद्धालुजन हरिनाम नाम का संकीर्तन करते हुए साथ रहे। पुराण वक्ता भरतलाल तिवारी ने बैठकी का पुजन करते हुए प्रथम दिन की मार्मिक कथा का वर्णन किया। जिसमें उन्होंने भागवत पुराण के महत्व के बारे में कहा कि भक्ती, ज्ञान, वैराग, तत्व का सीधा मतलब भागवत पुराण से होता है। जो व्यक्ति सातों दिन दोनों पहर की कथा श्रद्धा, भक्ति, भाव के श्रवण करता है उसे ज्ञान एवं वैराग्य की अपने आप प्राप्ति हो जाति है। प्रेत आत्मा में बास करने वाले धुंधकारी ने पुराण की कथा मन लगाकर सुनी जिससे वह राक्षस योनि से मुक्त होकर सीधे देवलोक पहुंच जाता है। हम लोग तो मनुष्य है पुराणों की कथा हम सभी को सत्य मार्ग पर चलने की सीख देती है। कथा में आचार्य पण्डित ईश्वरदयाल तिवारी मिथलेश महाराज वेदपाठी है।