September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर24सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

मऊरानीपुर24सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत ढ़करवारा के किसान रमेश तिवारी, बिनोद बाजपेई, प्रेमनारायन तिवारी, बालेन्द तिवारी, रामकिशोर तिवारी, अशोक तिवारी, विनीत तिवारी, राहुल तिवारी आदि ने जिलाधिकारी को भेजे प्रार्थना पत्र में बताया कि इस वर्ष असमय वर्षा के चलते खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे भण्डरा एवं पठा न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्रामों में बोई गई दलहनी एवं तिलहनी फसलों का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति तथा प्रधानमंत्री फसलीय बीमा की धनराशि दिलाए जाने की मांग की गई है। वही ग्राम भण्डरा, बसरिया, खिलारा, घाटकोटरा, देवरी घाट, पुरवा, हरपुरा, पंचमपुरा, पठा, ढ़करवारा, कदौरा, भानपुरा, खकौरा, कुअरपुरा, बिरगुआं, बरुआमाफ, नयागांव, धायपुरा आदि ग्रामों के किसानों ने शासन प्रशासन से खराब हुई खरीफ की फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराए जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । शिक्षा की गुणवत्ता जानने एवं साफ सफाई की गुणवत्ता परखने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को मऊरानीपुर एवं बंगरा विकासखंड के 11 परषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बगंरा के ग्राम बुढ़िया का प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंद मिला। मऊरानीपुर व्लांक के ग्राम बीरा में दो अनुदेशक, मथूपुरा में दो शिक्षक, तीन शिक्षामित्र, पारिया खिरक में एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बेदराम ने गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए बताया कि सबसे पहले 8:30 बजे बंगरा विकासखंड के ग्राम बुड़िया पहुंचे जहां पर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय दोनों बंद मिले। मऊरानीपुर विकासखंड के ग्राम वीरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले। कंपोजिट विद्यालय मथूपुरा में दो शिक्षक तथा तीन शिक्षामित्र अनुपस्थित , प्राथमिक विद्यालय पारिया खिरक में एक शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिला। प्राथमिक विद्यालय चुरारा प्रथम , कंपोजिट विधालय पंचमपुरा, प्राथमिक विद्यालय हरपुरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय खिलारा आदि के परिसर के आसपास साफ सफाई रखने के दिशानिर्देश संबंधित स्कूलों के अध्यापकों को दिए गए। वही अनुपस्थित मिले शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों आदि का वेतन अवरुद्ध किया गया है। बीएसए के क्षेत्र में भ्रमण करने से परिषदीय विद्यालयों में हड़कंप मचा रहा। वही चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच कराए जाने की मांग ग्रामीणों की।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.