मऊरानीपुर23मई*महिला चौकी प्रभारी ने पद भार ग्रहण करते ही क्षेत्र का भ्रमण किया*
मऊरानीपुर महिलाओं के सम्मान में शासन के द्वारा हर जिले में महिला चौकी परामर्श केंद्र खोल दिए हैं जिसमें चौकी प्रभारी महिलाओं की ही नियुक्ति की जाती है कभी भी कोई समस्या क्षेत्र की महिलाओं को आती है मारपीट लड़ाई झगड़ा या किसी पुरुष के द्वारा छींटाकशी करना उसको लेकर महिलाओं को चौकी प्रभारी के द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जाता है जेसे मिशन शक्ति ,महिला सुरक्षा एंटी रोमियो की भी चौकी प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके तहत शिवगंज महिला चौकी पर पदस्थ पूनम वर्मा के द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है तथा महिलाओं के पास जाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा महिला से सम्बन्धित जो भी प्रार्थना पत्र आते उनका व खूबी निस्तारण किया जाता वह क्षेत्र में जाकर लोगो को अवगत कराती है कोई भी शिकायत हो महिला चौकी पर आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसके लिए पुलिस सदैव तत्पर है जिस दिन से पूनम वर्मा महिला चौकी प्रभारी अाई हे उसी दिन से रोजाना अपनी कार्यशैली में तीव्रता दिखाते हुए क्षेत्र में जुआ सट्टा शराब जैसे अवैध व्यापारियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं उनका कहना है कि किसी भी अनेतिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा क्षेत्र में अमन शांति स्थापित हो इसीलिए वह सुबह शाम क्षेत्र में जाकर जनता से रूबरू हो रही हैं
*संजीव तिवारी जिला ब्यूरो झांसी की रिपोर्ट*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
बांदा13जनवरी26*पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के कथा को लेकर बांदा में तैयारी अंतिम रूप में।
मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ