मऊरानीपुर23जुलाई*भाजपाईयों ने महामहिम श्रीमती द्रौपती मुर्मू के राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित होने पर आदिवासियों में मिष्ठान वितरण किया
देश की प्रथम जनजाति आदिवासी महिला के रूप में महामहिम श्रीमती द्रौपती मुर्मू के राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित होने पर भाजपा चुरारा मंडल के ग्राम नयागांव एवं खरकामाफ में जिला पंचायत सदस्य एवं जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ प्रतिपाल सिंह झाँकरी ने आदिवासी समुदाय के बीच पहुंच कर मिष्ठान वितरण किया। तथा आदिवासी समुदाय के लोगों का फूलमाला पहिनाकर एवं महिलाओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि भाजपा पार्टी ने आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाली द्रौपती मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर देश के आदिवासी समाज को सम्मान दिया। आज पूरा देश खुशी मना रहा है। इस मौके पर जगदेव शर्मा, यज्ञजीत सिंह, महेन्द्र सिंह सोलंकी , राजेन्द्र सिंह चौहान, सुभाष मौर्य, चंद्रशेखर बुन्देला, मुन्नीलाल आदिवासी, लखनलाल पटेल, मोहित राजपूत, डॉ देवी सिंह, हरपाल सिंह, अमित राजपूत, धर्मपाल सिंह, संदीप मिश्रा, सुरेन्द्र द्विवेदी, गनेश सोनी,जबर प्रसाद, प्रकाश अहिरवार मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।