मऊरानीपुर । उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले ग्राम खिलारा में किसान पंचायत लगाई गई। जिसमें वर्ष 2021 खरीफ फसल में हुए नुकसान का मुआवजा व बीमा क्लेम, वर्ष 2022 में अतिवृष्टि से नष्ट हुई रबी फसलों का मुआवजा तथा बीमा। विद्युत की रात एवं दिन में बार बार अघोषित कटौती। झांसी मिर्जापुर हाइवे पर से सभी सरकारी एवं निजी बसों नही निकलने से हो रही परेशानी आदि समस्याओं का समाधान नही होने पर ग्रामीणों द्वारा आंदोलन करने की बात कही गई। खिलारा गांव के किसानों ने किसान पंचायत के दौरान बताया कि इस वर्ष हुई बेमौसम बारिश से मटर, चना, लाही, गेहूं, जौ आदि रबी की फसलें खराब हो गई थी। जिसका संबंधित बीमा कंपनी ने सर्वे किया लेकिन बीमा क्लेम अभी तक नहीं मिला है। वही सूखे के कारण खरीफ फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा गांव के तीस फीसदी किसानों को मिला बाकी सत्तर फीसदी किसान आज भी धनराशि के बैंक व मऊरानीपुर तहसील के चक्कर काट रहे है। ग्रामीणों ने कहना है कि चार साल पहले गांव में नई विद्युत लाइन ट्रांसफार्मर सहित तैयार कर दी गई थी। फिर भी विभाग ने अभी तक विद्युत की आपूर्ति चालू नही की है। वही रात्रि में बार बार बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो जाने से पड़ रही गर्मी के कारण ग्रामीणों को रात जागकर काटनी पड़ रही है। गांव में आठ महीने से सफाई कर्मचारी की तैनाती नही होने से नालियां चोक पड़ी होने के अलावा गली गली में गंदगी के ढेर लगे हुए है जिसमें से दुर्गंध निकलने के साथ मच्छर पनपने से ग्रामीणों को बीमार होने डर सताता रहता है। लोगों ने बताया कि सरकारी व प्राइवेट यात्री बसें खिलारा, भण्डरा, देवरीघाट आदि गांवों के बीचों बीच से निकले झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने का परमिट जारी होने के साथ साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा आदेश जारी करने के बाद भी सरकारी व अन्य रुट की बसें यहां से नही निकलने से क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। देवरीघाट तथा अटारन गांव तक रात्रि में कोई भी साधन आने जाने के लिए उपलब्ध नही होने से ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल चलने में रात के समय डर लगा रहता है। जबकि सभी बसों को पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर से ही निकलने के लिए परमिट जारी किए गए है। फिर भी बस वाले अपनी मनमानी करते हुए सीधे फोरलेन से बसों को निकालकर ले जाते है। किसान पंचायत में किसान कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष शिवनारायन सिंह परिहार ने कहा कि खिलारा गांव में व्याप्त समस्यायों का समाधान शीध्र नही किया जाता है तो उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस जिम्मेदारों का घेराव करते हुए आंदोलन करेगी। इस दौरान किसान सेवक शेखर राज बडौनिया, रवीन्द्र द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, राजू मिश्रा, घनश्याम राजपूत, हरेंद्र मिश्रा, सुरेन्द्र तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, संदीप मिश्रा, पुष्पेंद्र कुमार, राकेश कुमार, चंद्रभान, दीनदयाल, परमानंद विश्वकर्मा, भगवत प्रसाद, खरगाई, जीतेंद्र, अनिल विश्वकर्मा, अमरे कुशवाहा आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । पड़ रही अधिक तेज धूप के अलावा चल रही लू के साथ बढ़ते जा रहे पारे से जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है वही दोपहर में तो लपट व गरम हवा चलने से सड़कों पर वाहन नही निकलने से गांव की सड़कें सुनसान हो जाती। वही पड़ रही गर्मी से पशु पक्षी भी बेहाल होने के साथ बीमार होने लगे है।
मऊरानीपुर । झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित विभाग द्वारा मार्ग का रखरखाव व मरम्मत नही कराये जाने से सिद्धपुरा, कैथी, खिलारा, भण्डरा, देवरीघाट आदि ग्रामों के बीचों बीच से निकले झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग से झांसी मिर्जापुर एवं क्षेत्र के अन्य ग्रामों के संपर्क मार्गो का डामरीकरण कराए जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । ग्राम भण्डरा स्थित नरसिंह मंदिर के पुजारी सत्यनारायन महाराज ने एक दिवसीय प्रवचन करते हुए कहा कि बच्चों को जन्म देने का अधिकार माताओं को है। तथा पिता को सनातन धर्मावलंबियों को उसका सुंदर जीवन बनाने के लिए धार्मिक संस्कार अवश्य देने होंगे। मनुष्य को चाहिए कि जब जहां जैसा समय मिले मन ही मन भगवान के नाम का स्मरण और अपने इष्टदेव का बार बार ध्यान करना चाहिए। जिससे सभी में विशेष आध्यात्मिक और अलौकिक सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। प्रारब्ध सहित वर्तमान जीवन की समस्याओं के निराकरण की शक्ति प्राप्त होने के अलावा सुंदर जीवन निष्कंटक बना रहेगा। मंदिर के पुजारी ने मिथिला नगरी जनकपुरी प्रवास वैदेही वाटिका में फूल चुनने और राम जानकी विवाह के साथ लक्ष्मण परशुराम संवाद की मनोहारी कथा वर्णन किया।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया गया,