July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास ख़बरे

मऊरानीपुर21जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास ख़बरे

मऊरानीपुर । सावन के महीने में कावड़ यात्रा के चलते जलाशयों, नदी घाटों की प्रशासन द्वारा बुधवार को युद्ध स्तर पर साफ सफाई कराई गई। गुरुवार को जिलाधिकारी के संभावित दौरे को लेकर पहाड़ी बांध स्थित धसान के तट की एवं ग्राम पंचायत देवरीघाट की मऊरानीपुर ब्लॉक प्रशासन द्वारा आनन फानन में युद्ध स्तर पर सीताराम, छत्रपाल अहिरवार, अरविंद कुमार, रामकुमार, ज्योति, कमला देवी, अतुल शर्मा, जुनैद खान,वीर सिंह, बालमुकुंद अहिरवार, कमलेश, बहोरन बाल्मिक आदि सफाई कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई कराई गई।

मऊरानीपुर । पानी नही बरसने से बोई गई खरीफ की फसलें सूखती जा रही है। जिसे बचाने के लिए भण्डरा के एक किसान द्वारा चिड़िया सिंचाई करके भरकस प्रयास किया जा रहा है। जबकि पंचांवे फीसदी से अधिक जलस्रोतों में पानी नहीं बचने से क्षेत्र के अन्य किसान सिंचाई नही कर पाने से बोई गई फसल खेतों में दम तोड़ती जा रही है।

मऊरानीपुर । ग्राम देवरीघाट निवासी पुष्पराज सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह राना ने बताया की अनेकों बार विद्युत संबंधी समस्या के चलते मुख्यमंत्री के साथ अन्य पोर्टलों पर शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें दर्शाया गया कि झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम देवरीघाट स्थित रिहायशी मकान के दरवाजे के सामने दो नीम के अलग अलग जगह पेड़ लगे हुए है। इसी के साथ विद्युत ट्रांसफार्मर व हाई वोल्टेज की ग्यारह हजार की लाइन पेड़ों में उलझाकर संबंधित बिजली विभाग ने हम लोगों की गैर मौजौदगी में तार खींचे दिए गए थे। जबकि मजे की बात यह है की एक पेड़ पर बिजली का इंश्योरेटर भी लगा दिया है। जिसमें से आये दिन चिंगारी निकलने के अलावा पेड़ की डालियों में तार टकराने से करंट का प्रवाह होता रहता है। जबकि मकान के दरवाजे के सामने परिसर में जानवर बंधे रहते तथा अन्य घरेलू सामान रखा रहने के अलावा आवागमन भी बना रहता है जिससे आशंका के चलते अप्रिय घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। हाई बोल्टेज लाइन के तार मकान के सामने से हटवाने की शिकायत कई बार अलग अलग संबंधित पोर्टलों पर दर्ज कराई गई। जिससे संबंधित विभाग द्वारा समस्या के समाधान की झूठी आख्या लगाकर प्रस्तुत कर दी जाती है। इसी के चलते दक्षिणांचल विद्युत निगम लि विद्युत वितरण उपखंड मऊरानीपुर केंद्र द्वारा निस्तारण की आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। शिकायतकर्ता पुष्पराज सिंह राना का कहना है कि 11 हजार केवीए की विद्युत लाइन सही करने की भण्डरा जेई द्वारा आख्या लगाकर हाईवोल्टेज विद्युत लाइन के पास लगे दो पेड़ो की डालियां छटवाकर एवं इंश्योरेटर बदलवाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर समस्या का निस्तारण कर दिया गया है। जबकि शिकायतकर्ता का आरोप है की विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी ने मौके पर आकर समस्या का समाधान अभी तक नही किया गया है तथा 30 जून को झूठी आख्या लगाकर विभाग को प्रेषित कर दी गई है।

मऊरानीपुर । पहाड़ी बांध स्थित विश्राम ग्रह पर लगा वर्षा मापी यंत्र के संचालन के लिए संबंधित विभाग के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी की तैनाती नही होने से रख रखाव के अभाव में स्थापित वर्षा मापी यंत्र शो पीस बनकर रह गया है। वही पहाड़ी बांध के संचालन के लिए सिंचाई विभाग एवं निर्माण खंड विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती होने के बाद भी दिन मंगलवार, बुधवार तक कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी, अधिकारी मौजूद नही मिला साथ ही बांध पर लगे 19 फाटकों की ग्रीसिंग व रिपायरिंग नही कराई गई है है। पहाड़ी बांध की रखवाली सिर्फ एक प्राइवेट आदमी के भरोसे देखभाल व संचालन कराया जा रहा है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.