मऊरानीपुर । ग्राम बसरिया स्थित मजार पर चार दिवसीय सातवां सुक्रिरया उर्स संपन्न। अस्थाना हजरत ख्वाजा सूफी
सईद अहमद हसमी सईदुल औलिया ग्राम बसरिया में कोविड 19 नियम के तहत चार दिवसीय उर्स संपन्न हुआ। इस दौरान गहीनसीन खलीफा,जैनसीन हजरत सूफी अहमद, मकसूद आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । ग्राम भण्डरा निवासी मुकेश राय, राहुल परिहार, मिथलेश, संध्या, गीता देवी, इंद्रपाल, दीपेन्द्र विश्वकर्मा, श्याम सिंह, खेमचंद, बिनोद, स्वामी प्रसाद, हरेंद्र, गयासी, रामपाल, रतिराम, शैलेंद्र सिंह, शीतल कुमार आदि ने बताया की मुहल्ले में लगा एक मात्र सरकारी हेडपंप खराब हो जाने से ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे है। इस संबंध में भण्डरा प्रधान नईम खान का कहना की हैंडपंप को तीन बार सुधारा गया लेकिन उसमें कुछ लोग जानबूझ कर पत्थर डालकर खराब कर देते है। जिससे वह बार बार खराब हो रहा है। मुहल्ले वालों को पानी पीने की परेशानी को देखते हुए दूसरी जगह हैंडपंप का रीबोर कराया जाएगा।
मऊरानीपुर । रविवार की रात्रि में गायब हुई बिजली चालीस घंटे बाद बहाल हो सकी लेकिन उसका आने जाने का क्रम जारी बना रहा। रविवार की रात दस बजे चली तेज हवा के साथ हुई बरसात से क्षेत्र के ग्रामों की बिजली अचानक गुल हो गई जिससे ग्रामीणों को तीन रातें तथा दो दिन बगैर बिजली के काटने पड़ी। 33 / 11 विधुत उप केन्द्र भण्डरा से संबंधित तीन दर्जन से अधिक ग्रामों में रविवार, सोमवार तथा मंगलवार को विधुत नही आने से क्षेत्रवासियों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित बने रहे। तब कही जाकर मंगलवार को चालीस घंटे बाद क्षेत्र की बिजली बहाल हो सकी।
मऊरानीपुर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पेंशन का लाभ अनेक किसानों को राजस्व एवं कृषि विभाग की अनदेखी के चलते नही मिल पा रहा है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसरिया निवासी लंपू अहिरवार रामकिशोर अहिरवार, रजोले अहिरवार, बसंते, हल्केराम खंगार, सावित्री पटेल, रतीराम, श्यामबाई , लडकू अहिरवार, कुरेशा, हंसो, रामदास प्रजापति आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली पेंशन नही मिल रही है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खिलारा निवासी किसान ऊदल कुशवाहा, संतोष द्विवेदी, राजकिशोर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली पेंशन के लिए पात्र होने के बाद भी सम्मान राशि नही मिल रही है। किसान सम्मान निधि से वंचित क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से किसान पेंशन दिलवाये जाने की मांग की है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।