November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर19मई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास खबरे

मऊरानीपुर19मई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास खबरे

मऊरानीपुर19मई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास खबरे

मऊरानीपुर । झांसी खजुराहो फोरलेन पहाड़ी बांधा ग्राम देवरीघाट के पास बुधवार दोपहर में एक बाइक डिवाइडर से टकराई जिसमें चालक सहित सवार दो युवक घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। जितेन्द्र पुत्र सुखलाल एवं केश सिंह पुत्र गजराज निवासी ग्राम मेढ़का बम्होरी जिला महोबा बुधवार की दोपहर में सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर देवरीघाट पुलिस एवं 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भेजा गया। बताया गया कि झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम देवरीघाट पहाड़ी बांध के पास मोटरसाइकिल फोरलेन के डिवाइडर से टकरा जाने से सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।

मऊरानीपुर । उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिवनारायन सिंह परिहार के नेतृत्व में तथा किसान सेवक शेखरराज बडौनियां के संचालन में ग्राम पंचायत भण्डरा में बुधवार को किसान पंचायत लगाई गई। जिसमें वर्ष 2021 खरीफ फसल में हुए नुकसान का मुआवजा व क्षतिपूर्ति के रूप में मिलने वाला बीमा क्लेम, वर्ष 2022 में अतिवृष्टि से नष्ट हुई रबी फसलों का मुआवजा तथा बीमा के साथ विद्युत की हो रही अघोषित कटौती, झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से पर चलने का परमिट जारी होने एवं विभागीय अधिकारियों का आदेश के बाद भी रोड़वेज तथा प्राइवेट यात्री बसों का पूर्ण रूप से संचालन नही होने से हो रही परेशानी के बारे में किसानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान नही होने पर धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन किया जायेगा। भण्डरा गांव में लगाई गई किसान पंचायत में किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में खेतों पर बड़ी बंदी बनाई गई है। जिससे इस वर्ष हुई बेमौसम बारिश से सौ एकड़ से अधिक जमीन में बोई गई रबी की फसलें अधिक जलभराव के कारण मटर, चना, गेहूं, जौ आदि रबी की फसलें नष्ट हो गई थी। जिसका कृषि विभाग एवं बीमा कंपनी ने मिलकर सर्वे भी किया था लेकिन बीमा क्लेम अभी तक नही मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 3 साल पहले नई विद्युत लाइन ट्रांसफार्मर सहित तैयार है। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति चालू नही करने से गांव के लिए लगा दूसरा ट्रांसफार्मर आए दिन खराब हो जाता है जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। साथ ही अघोषित कटौती के चलते रात भर लाइट ठीक तरह से नही मिलती है। गांव की साफ सफाई नही होने से नालियां जाम हो गई तथा मुहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि सभी सरकारी व प्राइवेट यात्री बसें गांव के बीचो बीच से निकले झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से ही निकलने का परमिट होने के बाद अथवा विभागीय अधिकारियों का आदेश के बाद भी बसें यहां से नही निकलने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही देवरीघाट तथा अटारन गांव तक पहुंचने के लिए कोई साधन नही चलने से परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि बसों को पुराने मार्ग पर से ही निकलने का परमिट है। फिर भी बस वाले सीधे फोरलेन से बसों को निकालकर ले जाते है। किसान पंचायत में किसान कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष शिवनारायन सिंह परिहार ने कहा कि भण्डरा गांव में व्याप्त समस्यायों का शीध्र निराकरण नही किया जाता है तो उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव कर चक्का जाम करेगी लेकिन किसानों का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान मुजफ्फर खां, किसान सेवक शेखरराज बडौनिया, रामसिंह परिहार, आनंद पटेल, खचोरेलाल, अरविंद कुमार, हाकिम पटेल, घनश्यामदास पटेल, राजू श्रीवास, फ़ख़रुद्दीन खां, करन सिंह, सुरेन्द्र द्विवेदी, गोविंददास , मुईन खान, करन पटेल, नर्मदा प्रसाद, मंगल श्रीवास, चंद्रभान पटेल, बालकिशन पटेल, संतराम पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, राकेश पटेल, तुलाराम कुशवाहा, लक्ष्मी, लवलेश पटेल, गयाराम, दीनदयाल कुशवाहा, जीतेंद्र, राजेंद्र, रामपाल, विजय श्रीवास, ढूललू अहिरवार, महेंद्र श्रीवास, भगवानदास रायकवार, मिथुन श्रीवास, नरेश पटेल, रब्बू श्रीवास, सद्दाम मंसूरी, प्यारेलाल बेधड़क आदि मौजूद रहे।