मऊरानीपुर । ग्राम भानपुरा में प्रधान उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मऊरानीपुर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी डिंपल कैन ने कहा कि गांव के जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान का लाभ मिल रहा हो वह अपने आधार कार्ड की केवाईसी 31 मई तक अवश्य करा लें। और जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की एक भी किस्त नही मिली हो या रुक गई हो तथा किसान का आधार कार्ड अनसोल्ड बता रहे हों वह कृषि विभाग में आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छाया प्रति कार्यालय समय में आकर जमा कर दें जिससे उनका नाम सही होकर अगली किस्त के लिए जुड़ सकें। बीटीएम हनुमत सिंह ने बताया कि जो किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से अभी तक बंधित रह गये है वह विभाग में संपर्क कर नया किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है। तथा जो किसान आयकर दाता के दायरे में आते हो वह अपात्र किसान ली गई धनराशि को वापस कर नोटिस की कांपी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा जमा की गई राशि की रसीद सहित कृषि विभाग में जमा कर दें। बैठक में बृजेश श्रीवास, हरिश्चंद्र द्विवेदी, सोनू पाठक, आषुतोष द्विवेदी, आनन्द खरे, संदीप कुमार, रामकिशन कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, दिलीप गुप्ता, दीनदयाल, दुर्गा कुशवाहा, लोकेंद्र सिंह, राकेश कुशवाहा, गयादीन, भोले कुशवाहा, संतोष मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । उच्च प्राथमिक विद्यालय खिलारा, बसरिया, घाटकोटरा में रेन वांटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कार्यदाई संस्था द्वारा स्थापित किया जा रहा। रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के अभियंता आशुतोष ने बताया की बुंदेलखंड में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए एवं बरसात के अनउपयोगी पानी को उपयोग में लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से बरसाती पानी की बरबादी को रोकने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। जिसमें सरकारी एवं निजी बोरिंगों में संवरसेविल डालकर पानी बर्बाद करने वालो लोगों के विरुद्ध नियम बनाया गया जिसका पालन नही करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। कार्यदाई संस्था के अधिकारी ने बताया की जल संरक्षण के लिए जिला प्रशासन द्वारा कैच द रेन विल्हेयर ईट थाल्स अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले स्कूल, कॉलेज, मैरिज हॉल, सरकारी भवन, सार्वजनिक तथा निजी भवनों में रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा का जल संरक्षित किया जाएगा। इसी के चलते मऊरानीपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण खिलारा, घाटकोटरा, बसरिया में आरंभिक बारिश का पानी रोके जाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जा रहे है।
मऊरानीपुर । बुंदेलखंड पैकेज योजना अंतर्गत वर्ष 2012, 13 में लाखों रूपयों की लागत से ग्राम भण्डरा में बनाई गई नवीन गल्ला मंडी वर्षो से शो पीस बनी हुई है। बुंदेलखंड पैकेट योजना अंतर्गत वित्त पोषित एवं राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के सहयोग से ग्राम पंचायत भण्डरा में ग्रामीण अवस्थाना गल्ला मंडी का निर्माण वर्ष 2012, 13 में स श्रेणी की चार दुकानें, छायादार नीलामी चबूतरा, कार्यालय भवन एवं चौकीदार आवास, दो गोदाम, शोचालय के साथ सड़क का निमार्ण 192, 30 लाख रुपयों की लागत से कराया गया था। लेकिन 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी मंडी का संचालन नहीं हो सका है तथा रखरखाव के अभाव में सरकारी भवन अपेक्षित बना हुआ है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि नवीन गल्ला मंडी सिर्फ शोपीस बनकर रह गई है क्षेत्र के किसानों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से नवीन गल्ला मंडी का संचालन कराए जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खिलारा में सफाई कर्मचारी तैनात नही होने से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे अनेक प्रकार की संक्रामिक बीमारियां फैलने की आशंका है ग्रामीणों का कहना है कि अधिक गंदगी बढ़ जाने से लोगों का स्वास्थ्य खराब होने की आंशका है। पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की साफ सफाई के अलावा शौचालयों की सफाई वाधित चल रही है।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें