मऊरानीपुर। ग्राम चुरारा में दो अलग-अलग सरकारी राशन सामग्री वितरण करने की दुकानें संचालित है। जिसमें से एक कोटेदार द्वारा राशन सामग्री वितरण में घटतौली किए जाने ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे मऊरानीपुर एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेकर आपूर्ति अधिकारी से जांचकर आख्या देने को कहा। सोमवार की शाम से सोशल मीडिया पर एक बीडीओ वायरल हो रहा था जो ग्राम चुरारा का बताया गया है। जहाँ पर एक कोटेदार द्वारा घटतौली करके राशन बांटा जा रहा था। जिसका ग्रामीणों विरोध कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आपूर्ति अधिकारी उमेशचंद्र शुक्ला ने मंगलवार की शाम चुरारा गांव जाकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
मऊरानीपुर। ग्राम पठा में लगातार पंद्रह वर्षों से गणेश भगवान की मूर्ति चौहान मुहल्ले में ग्रामीणों के सहयोग से रखी जा रही है। इस वर्ष भी ग्रामीणों ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए गणेश चतुर्थी से भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। इस दौरान पंडित कपिल तिवारी, सकेत तिवारी, दीपक रिछारिया, शिवा सिंह चौहान, महेश राजपूत, देवेन्द्र विश्वकर्मा, चंचल सिंह परमार, अनुराग सिंह, तन्नू सिंह चौहान आदि विशेष सहयोगी है।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत ढ़करवारा के साहू मुहल्ले में लगा 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से खराब पड़ा हुआ है जिससे ग्राम में विद्युत की आपूर्ति बाधित चल रही है। ग्रामीणों ने बरसात के सीजन को देखते हुए नया ट्रांसफार्मर रखवाए जाने की मांग संतोष तिवारी, खेमचंद तिवारी, लवकुश तिवारी, प्रशांत तिवारी, प्रमोद तिवारी, संतोष यादव, मम्मू तिवारी, राघवेंद्र तिवारी आदि ने की है।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…