March 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर15मई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास खबरे

मऊरानीपुर15मई*यूपीआजतक न्यूज़ से मऊरानीपुर की खास खबरे

मऊरानीपुर । हर घर नल योजना अंतर्गत गांव गांव में डाली जा रही पाइप लाइन के लिए जेसीबी से खोदी जा रही नालियां ग्रामीणों के लिए दुखदाई बनती जा रही है। मऊरानीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरपुरा पंचमपुरा के मथुराप्रसाद पटेल, थान सिंह पटेल, रविन्द्र पटेल, राजू कुशवाहा, ओमप्रकाश द्विवेदी, कल्लू कुशवाहा, ओमपाल, छत्रपाल आदि ग्रामीणों ने बताया की हर घर एवं घर घर नल के लिए संबंधित कार्यदायी द्वारा दोनों गांव में जेसीबी से मुहल्ले मुहल्ले में पक्की सड़क खोदकर डाल दी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा होने लगी है। वही परसारा, सिद्धपुरा, पहाड़गंज के ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से खुदी पड़ी नालियों को बंद कराये जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । दिनों दिन बढ़ते जा रहे पारे से जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है दोपहर में तो अधिक लू व गरम हवा चलने से सड़कों पर से वाहन नही निकलने से सड़कें सुनसान हो जाती। वही पड़ रही अधिक धूप से पशु पक्षी भी बेहाल होने लगे है।

मऊरानीपुर । भण्डरा गांव के ग्रामीणों ने संबंधित सिंचाई विभाग से कुडार नदी में मथूपूरा बांध का पानी छोड़े जाने की मांग करते हुए बताया कि गर्मी के सीजन में छुट्टा जानवरों के लिए नदी में पानी नही है। वही खिलारा, बसरिया, धायपुरा, हरपुरा, पंचमपुरा आदि ग्रामों के ग्रामीणों ने ग्राम बड़ागांव स्थित सिजार बांध से नहर एवं सिजार नदी में पानी छोड़े जाने की मांग सिंचाई विभाग से की है। जिससे छुट्टा विचरण करने वाले पशुओं को सही तरीके से पीने का पानी उपलब्ध हो सके।

मऊरानीपुर । फोरलेन की मुख्य सड़क से लेकर बरुआमाफ गांव तक वर्षो पूर्व बनाई गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क गड्ढों में तब्दील हो जाने, सिद्धेश्वर पहाड़ी से लेकर देवरीघाट तक निकले झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग, कदौरा से नया भानपुरा तक, पठा पुलिया से ढ़करवारा तक, परसारा से हरपुरा, पंचमपुरा,चुरारा से मथूपूरा आदि ग्रामों तक के बने संपर्क मार्गो का संबंधित विभाग द्वारा वर्षो से रखरखाव एवं मरम्मत नही कराये जाने से संपर्क मार्ग बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए है। जिससे वाहन चालकों, राहगीरों एवं किसानों को कृषि यंत्र ले जाने एवं आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरिश्चंद्र द्विवेदी, उमेश मिश्रा, सोनू पाठक, आषुतोष द्विवेदी, आनन्द, संदीप खरे, रामकिशन, शंकर कुशवाहा, दिलीप गुप्ता, नरेन्द्र चतुर्वेदी, दीनदयाल राय, दुर्गा कुशवाहा, लोकेंद्र सिंह, राकेश कुशवाहा, गयादीन, भोले कुशवाहा, संतोष रैकवार आदि ग्रामीणों ने संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग से भानपुरा संपर्क मार्ग की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी का ग्राम रोरा में आज विशाल किसान पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें समस्याओं को लेकर किसान खूब गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में प्रमुख रूप से 2021 खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम एवं रबी फसल का मुआवजा विद्युत कटौती रोरा संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त जल मिशन अभियान के अंतर्गत गांव की सड़क को खोद दिया गया सिंचाई हेतु सरकारी ट्यूबवेल व निजी ट्यूबवेल की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस की पंचायत में किसानों ने चिंतन मंथन किया साथ में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। किसानों ने पंचायत में एक सुर में सरकार से मांग की है खेतों तक बिजली पहुंचाई जाए किसानों को निजी ट्यूबवेल कनेक्शन सब्सिडी के अंतर्गत दिए जाएं साथ में सरकारी ट्यूबवेल लगवाए जाएं ।नहर तो बनी है लेकिन नहर का उपयोग नहीं हो पाता यहां 50% जमीन सिंचाई के अभाव में खाली पड़ी रह जाती हैं। पंचायत में किसानों ने बताया मऊरानीपुर से लहचूरा रोड पर रोरा संपर्क मार्ग बना था जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर है 1 वर्ष पूर्व पीएनसी कंपनी के द्वारा खोदा गया था आज तक ये रोड नहीं बना रोड का निर्माण तत्काल कराया जाए जल मिशन अभियान के अंतर्गत गांव के बीचो बीच रोड खोद दी गई है जिसका तत्काल रिपेयरिंग कराई जाए किसान फेरन सिंह परिहार ने बताया 2021 में खरीफ फसल संपूर्ण रूप से नष्ट हुई थी जिसका अभी तक मुआवजा नहीं आया तत्काल मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाया जाय। किसान नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया इस वर्ष रवि की फसल में आसमय बारिश होने से हमारे खेतों में पानी भर गया था जिससे चना मटर मसूर की फसल नष्ट हुई थी जिसका शासन ने सर्वे कराया था लेकिन अभी तक हमको मुआवजा नहीं दिया गया शासन तत्काल मुआवजा दिलाए। किसान सेवक शेखर राज बडोनिया ने कहा शासकीय योजनाएं किसानों तक न पहुंचने से किसान परेशान है प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सरकार की गलत नीतियों के चलते यहां का किसान कर्जदार किसानों को समय पर मुआवजा समय पर बीमा क्लेम पानी आदि की समस्या हल करनी चाहिए जिससे किसान अच्छी फसल पैदा करके अपना जीवन यापन कर सकें। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा सरकार ने 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था आमदनी का पता नहीं किसानों के खेतों की लागत दुगनी हो गई महंगाई दुगनी हो गई उपज अच्छी ना होने से यहां का किसान कर्जदार है उपज का दाम सही नहीं मिल रहा है खेती किसानी में लगने वाले खाद बीज कीटनाशक दवा उपकरण आदि महंगे होने से खेती की लागत अधिक हो गई है वहीं किसानों की उपज के दाम न बढ़ने से किसान बेहाल है सरकारी योजनाएं किसानों तक नहीं पहुंच पाती किसान दर-दर की ठोकर खा रहा है किसान आज बिजली पानी मुआवजा के लिए संघर्ष कर रहा है किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो किसान कांग्रेस जिम्मेदारों का घेराव करेगी । पंचायत में प्रमुख रूप से फेरन सिंह परिहार नारायण सिंह परिहार गोविंद सिंह लोकेंद्र सिंह फूल सिंह गजेंद्र सिंह चंदन सिंह ज्ञान सिंह परिहार आनंद स्वरूप मंगल सिंह प्रमोद कुमार नायक धनराज सिंह होशियार सिंह भदोरिया देवेंद्र पाल सिंह परिहार बृज लाल अहिरवार रामदास बृजेंद्र प्रताप सत्रुघन सिंह धनराज सिंह संजय सिंह नरेंद्र सिंह भगवत सिंह अवनीश सिंह तेज प्रताप सिंह इमरत सिंह शिवपाल सिंह बृजलाल अहिरवार राम दास सुरेश कमलू दास जसवंत सिंह विक्रम सिंह खचोरे अहिरवार धर्मवीर सिंह मानवेंद्र सिंह राहुल सिंह स्वामी प्रसाद गुप्ता संदीप सिंह जागेंद्र सिंह रनमत सिंह हुकुम सिंह कल्याण सिंह भूपेंद्र सिंह निर्पत सिंह राजाराम सिंह नारायण सिंह अंगद सिंह रामपाल सिंह राजावत मनपाल सिंह रूप सिंह नेत्रपाल सिंह राघवेंद्र सिंह चंद्रभान सिंह अरविंद सिंह बसंत ढीमर कल्लू ढीमर हरीश चंद्र मिश्रा प्यारेलाल बेधड़क नंदराम सिंह खंगार रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया बिहारी सिंह तोमर नाथू सिंह तोमर शंकर कुशवाहा भगवान दास आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

About The Author