May 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर11जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से जुलाई की खास खबरें

मऊरानीपुर11जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से जुलाई की खास खबरें

मऊरानीपुर । ग्राम भण्डरा के ईदगाह मैदान पर हाफिज मोहम्मद कारी नईम कादरी ने एवं खिलारा की मस्जिद में हाफिज अब्दुल रहमान ने बकरीद ईदउल जुहा की नवाज अता कराई। जिसमें क्षेत्र के मुस्लिम समाज के भाइयों ने ईदउल जुहा की नवाज अता कर देश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगते हुए एक दूसरे के गले लगकर बकरीद की दिली मुबारकबाद दी। इस दौरान हाजी समसुददी खां, फखरुद्दीन मंसूरी, हनीफ मंसूरी, मुईन खान, इब्राहिम मंसूरी, नबाब खां, हाजी अहमद मंसूरी, आरिफ, साकिर खां, सुबराती खां, आजाद खान, अनीस राईन, शकूर मंसूरी, रियाज मंसूरी, मुजफ्फर खान, आरिफ खान, रशीद खान, मौनू, सोनू, आशु, सलमान मंसूरी, हाजी मुईन ,रहमान खान, हाफिज नज़ीर, फहीम खान, इस्माइल खान, फिरोज, नसीम, सद्दू मिस्त्री, शहीद खां, ताजउद्दीन मौजूद रहे। ग्राम खिलारा में बहार खां, मान खां, कलूटे खां, हुसैन, साजिद, कल्लू, सिकंदर, इब्राहिम, मुहम्मद इसराक, राजू खां, सलीम ख़ान, बसीर खां, हब्बी मंसूरी, गुलाम रसूल, मुबारक अली, अकबर खान आदि मौजूद रहे नवाज के समय हल्का नंबर एक भदरवारा क्षेत्र तथा देवरी पुलिस चौकी के जबान मौजूद रहे।

मऊरानीपुर । ग्राम पठा में खुले कच्ची दारु की बिक्री होने से शराबी आए दिन शराब पीकर गांव में लड़ाई झगड़ा के साथ लड़ाई झगड़ा करते है जिससे संभ्रांत नागरिकों एवं महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम का माहौल दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है। देवरी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पठा के प्रधान शुभम् गुप्ता ने आबकारी एवं पुलिस विभाग से शिकायत करते हुए बताया कि गांव में कबूतरों के अलावा अन्य लोग तथा देशी शराब की दुकानों पर खुले आम कच्ची शराब की बिक्री होने से गांव में शराबियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिससे आपस में दारू पीकर लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज करने से गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान ने पुलिस प्रशासन तथा संबंधित आबकारी विभाग से पठा गांव में खुले आम जगह जगह बिक रही अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की है।

मऊरानीपुर । सूफी सफी अहमद गौरी बकील साहब गद्दी नसीब खलिफा व जानसीन अस्ताना सहीदुल ओलिया दरगाह बसरिया शरीफ पर बकरीद ईद उल जुहा का पर्व मनाया गया जिससे सूफी मकसूद निजाम, वकी अहमद सूफी, गुलाम हुसैन, गुलावकस सूफी, अकबर,गबबू, तेज खां मौजूद रहे।

मऊरानीपुर । रविवार की सुबह नौगांव मध्य प्रदेश से मऊरानीपुर महुआ के बोरे लादकर जा रही पिकअप को वाणिज्य कर विभाग के अस्थाई कर्मचारी खुमान पाल ने झांसी खजुराहो फोरलेन पर देवरीघाट के बांध के पास पकड़ा जिससे चालक से प्रपत्र मांगने पर वाहन चालक कागजात प्रस्तुत नही कर पाने से वाहन को संबंधित देवरी पुलिस चौकी पर खड़ा करा लिया गया शाम को कागजात दिखाने पर वाहन को छोड़ दिया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.