मऊरानीपुर । मथूपूरा कुडार बांध पर तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारी अरुण श्रीवास ने ढ़करवारा, पठा, कदौरा, घाटकोटरा, भण्डरा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव आदि गांवों के प्रधानों को सूचित करते हुए बताया कि जून माह के अंतिम सप्ताह से मानसूनी बर्षा की शुरुआत हो जाती है। जिससे बांध में बरसात का पानी छमता से अधिक भर जाने पर नदी एवं नहर के रास्ते बरसाती पानी की निकासी समय समय पर की जायेगी जिसकी सूचना उपलब्ध कराई जाती रहेगी। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का रेगुलेशन 15 जून से शुरू हो जाता है। कदौरा नहर में सप्ताह में दो दिन अन्ना जानवरों के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। वही क्षेत्रवासियों ने संबंधित विभाग से पड़ रही अधिक गर्मी को देखते हुए आवारा विचरण करने वाले मवेशियों को पीने का पानी बांध से नदी में छोड़े जाने की मांग की तो उन्होंने कहा कि 5 जून तक गेटों की रिपेयरिंग हो जाने के बाद कुढार नदी में विभाग के आदेश के बाद पानी छोड़ा जा सकता है। जिससे छुट्टा जानवरों को पीने का पानी उपलब्ध हो जाएगा।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खिलारा, भण्डरा में सफाई कर्मचारीयों की तैनात नही होने से साफ सफाई के अभाव में गांव की रास्तों में नापदानों का गंदा पानी भरने से गली कीचड़ से बजबजा रही वही जगह-जगह नालियां चोक पड़ी हुई है। भण्डरा मंदिर के पुजारी सत्यनारायण महाराज, सतराम पटेल, मनोज, मोनू पटेल, दुर्जनलाल, महेंद्र श्रीवास भगवानदास चढ़ार, खिलारा के अमरे कुशवाहा, परमानंद विश्वकर्मा, तुलसीदास पाल, रामजुग मोर्य आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से भण्डरा, खिलारा ग्रामों में सफाई कर्मचारियों की टोलियां भेजकर गांव की साफ सफाई कराये जाने के साथ साथ स्थाई रूप से दोनों ग्रामों में सफाई कर्मचारीयों को तैनात किया जाने की मांग की है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।