मऊरानीपुर । समीपवर्ती ग्राम छाती पहाड़ी में स्वर्गीय लोचन सिंह यादव की पुन्य स्मृति में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण की चतुर्थ दिवस की कथा में कथा व्यास चरणदास शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की मार्मिक कथा का रोचक वर्णन करते हुए कहा कि जब भी पृथ्वी पर अर्धम, अनाचार, अत्याचार का बोलबाला बढ़ जाता है तब ईश्वर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर पाप व पापियों का नाश कर धर्म की स्थापना करते है। पुराण वक्ता ने कहा कि द्वापर युग में कंस का अत्याचार दिनों दिन बढ़ जाने से श्री विष्णु हरि ने देवकी की कोख से श्री कृष्ण के रूप में जन्म लिया। भगवान का जन्म होते ही कथा पंडाल में मौजूद नर नारी मग्न मुग्ध होकर भगवान की जय-जय कार करते हुए नाचने गाने लगे तथा महिलाओं ने सोहरे गीत गाए। पुराण की आरती कथा यजमान संगीता देवी जगन्नाथ सिंह यादव ने उतारी। कथा में हरिश्चंद्र यादव, ठाकुरदास पुजारी, छोटेलाल लंबरदार, रामपाल सिंह यादव, रघुवीर यादव, सुरेंद्र द्विवेदी, रवि यादव, बहादुर, महादेव, महेंद्र, रबिंद्र यादव, नीरज यादव, लल्ला यादव, चतुर, हरचरन यादव, मुकेश, संजय, अंकित, धीरेन्द्र, दिनेश, पार्वती देवी, प्रेम देवी आदि श्रोतागण मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस वर्ष असमय बारिश के चलते खरीफ की फसलों पर विपरीत प्रभाव पढ़ाने से पैदावार नही हुई है। जिससे भण्डरा, खिलारा, बसरिया, पुरवा, देवरीघाट,घाटकोटरा, हरपुरा, पंचमपुरा, पठा, ढ़करवारा,कदौरा, भानपुरा,खकौरा, कुअरपुरा, बिरगुआं, बरुआमाफ, नयागांव, धायपुरा आदि राजस्व ग्रामों के किसानों ने जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा दिलाए जाने की मांग की है।
मऊरानीपुर । झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क पर झुंड बनाकर खड़े अन्ना जानवरों से वाहन चालकों को आवागमन में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें सबसे अधिक खिलारा गांव के बीचों बीच से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अन्ना मवेशियों का जमावड़ा बना रहने से वाहन चालक एवं ग्रामीण परेशान है। बताते चलें कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव में गौशाला में बनवाए जाने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। वही क्षेत्र के अनेक ग्रामों में आज भी गौशालाएं नही बनी होने से गांव के पशुपालक अपने अपने पशुओं को छुट्टा छोड़े हुए है।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें