मऊरानीपुर01अगस्त*शासन की रोक के बाद भी पहाड़ी बांध पर किया जा रहा मछलियों का शिकार।
मऊरानीपुर (झांसी)। क्षेत्र के ग्रामों में मौसमी बारिश नाम मात्र की होने से जहां पोखर, तालाब, नदियां आदि वगैर पानी के खाली व सूखी पड़े हुए है। वही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश का बरसाती पानी धसान नदी के रास्ते पहाड़ी बांध में आ जाने से पानी का भंडारण भर गया है। जिसमें मछलियां भी अधिक तादात में वह कर आ जाने से क्षेत्र के ग्रामों के मछली का शिकार करने वाले शौकीन ग्रामीण शासन की रोक के वाबजूद भी मछलियों को पकड़ने के लिए सुबह शाम देवरी बांध पहुंच रहे है। जबकि जुलाई से लेकर सितंबर माह तक मछलियों का शिकार करने पर प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगाई गई है क्योंकि बरसाती सीजन में मछलियों के प्रजनन का समय होता है। फिर भी लोग वाग चोरी छिपे मछलियों का शिकार करने के लिए पहुंच रहे है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मछिलियो का शिकार करने वाले पर अंकुश लगाने की मांग की है।
मऊरानीपुर से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक

More Stories
बाँदा25/11/25*बाँदा मे SIR को लेकर कांग्रेस के लोगों ने जिला कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
बाँदा 25/11/25*मौनी बाबा मेले की तैयारियों का लिया गया जायजा*
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार