मऊरानीपुर 12अक्टूबर*रुद्राक्ष एक मुखी से लेकर चौदह मुखी तक का होता है
दिव्य धाम आश्रम बसरिया में चल रही शिव महापुराण की कथा में रुद्राक्ष के महत्व के बारे में पुराण वक्ता भरतलाल तिवारी नयागांव ने कहा कि रुद्राक्ष एक मुखी से लेकर चौदह मुखी तक का होता है। जो भगवान भोले नाथ के अश्रु से उत्पन हुआ है। इसे जो भी मनुष्य रुद्राक्ष की माला के रूप में धारण करता है उस पर शंकर जी की कृपा बनी रहने से साथ उसको शिव भक्ति की प्राप्ति होती है। कथा वाचक ने शिव पार्वती के विवाह की मनोहारी कथा का वर्णन किया। इस दौरान संतोष महाराज, श्रीराम आचार्य, प्रमेंद्र पाठक, ईश्वरदयाल मिथलेश, गुरूदत्त, अंजुल, मूलचंद श्रीवास, पारिछत क्रांति देवी कौशल किशोर श्रीवास आदि मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत ढ़करवारा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया जिसमें ग्रामीणों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। सोमवार को ग्राम पंचायत ढ़करवारा में मऊरानीपुर स्वास्थ विभाग द्वारा भेजी गई तीन टीमों ने प्राथमिक विद्यालय फूलपुरा, प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र में लगाएं वैक्सीनेशन शिविर में 619 ग्रामीणों को कोविड-19 के तहत टीकाकरण किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान अशोक कुमार कुशवाहा ने बताया की ग्राम में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है। शिविर में प्रधानाध्यापक श्यामकरन निरंजन, बिक्रम पटेल, प्रधान अशोक कुशवाहा, एएनएम प्रति वर्मा,संगनी प्रार्थना पटैरिया, बंदना देवलिया, सुजाता कुशवाहा, रमाकांत शर्मा, उमाकांत, संदीप पायक आदि सहयोगी रहे।
More Stories
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया
पूर्णिया22दिसम्बर24*लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) का विस्तार किया गया।