September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मऊरानीपुर (झांसी) 4 सितंबर 2024*कल शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री प्रधानाध्यापक विक्रम रूसिया प्रां0वि0 को सम्मानित करेंगे।

मऊरानीपुर (झांसी) 4 सितंबर 2024*कल शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री प्रधानाध्यापक विक्रम रूसिया प्रां0वि0 को सम्मानित करेंगे।

मऊरानीपुर (झांसी) 4 सितंबर 2024*कल शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री प्रधानाध्यापक विक्रम रूसिया प्रां0वि0 को सम्मानित करेंगे।

पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मऊरानीपुर निवासी प्रधानाध्यापक विक्रम रुसिया प्राथमिक विद्यालय चुराया द्वितीय के बच्चों को उत्तम शिक्षा देने के उपलक्ष्य में गोरखपुर में आमंत्रित किया गया है और वहां पर उन्होंने सम्मानित किया जाएगा।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा की रिपोर्ट।

झांसी। प्राथमिक विद्यालय चुरारा द्वितीय में छात्रों के नामांकन में वृद्धि होने पर वर्ष 2015 पर विद्यालय पुरस्कार योजना के लिए चयनित, 2017 में जिले के 15 प्राइमरी स्कूलों में मऊरानीपुर ब्लॉक क्षेत्र से एकमात्र चयनित स्कूल, वर्ष 2018 में जिला शिक्षा अधिकारी झांसी द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में पुरस्कृत किया गया, वर्ष 2019 में क्षेत्रीय विधायक रहे विहारीलाल आर्य ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया, वर्ष 2023 में महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र जिससे वर्ष 2023 में जिलाधिकारी झांसी के द्वारा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रशंसा क्षेत्र में, 5 वर्ष पूर्व चुरारा गांव में तीन प्राइवेट व 3 परिषदीय विद्यालय संचालित थे। लेकिन प्राथमिक विद्यालय चुरारा द्वितीय में बेहतर शैक्षिक माहौल, सुंदर प्रवेश, सतत अभिभावक संपर्क, शिक्षा के अभिनव प्रयासों में खेलकूद, व्यायाम, संगीत कक्षाओं , आईसीटी के प्रयोग के कारण ग्रामवासियों के मन में बेसिक शिक्षा की तस्वीर बदली जिसके कारण प्राथमिक विद्यालय चुरारा द्वितीय अन्य विद्यालयों के मुकाबले में सर्वाधिक नामांकन व ठहराव के लिए आज भी जाना जाता है। अभिभावकों, बच्चों के मन में विद्यालय की सकारात्मक छवि का ही परिणाम है कि विगत कई वर्षों से विद्यालय का नामांकन लगातार बढ़ा है। शिक्षक के रूप में सेवा देने के प्रथम दिन से ही अपने सामर्थ, विवेक, लगन और कर्मठता द्वारा छात्र हित में शत प्रतिशत योगदान दिया है‌। पिछले 15 वर्षों में शिक्षक के रूप में समाज के ऐसे हिस्से को संभालने की जिम्मेदारी मिली जो आने वाले सुनहरे भारत की तस्वीर को रेखांकित करेगी। यह पुरस्कार बेहतर करने की प्रेरणा देगा, इस बात की सार्थकता को सिद्ध करेगा कि व्यक्ति द्वारा किए गए ईमानदारी व निष्ठा पूर्ण कार्यों का प्रतिफल अवश्य प्राप्त होता है। नवाचारों, कम लागत के शैक्षणिक संसाधनों, शिक्षण तकनीक, स्कूल में प्रयोग किए गए रोल मॉडल को संपूर्ण राज्य में प्रसारित व प्रचारित करने का एक उचित प्लेटफार्म प्राप्त हुआ है जिससे शिक्षा को सर्व तरीके से सभी तक पहुंचाने के संकल्प को गति मिलेगी तथा राज्य पुरस्कार 2023 में राज्य के 41 अध्यापकों को चयनित किया गया था जिसमें झांसी जिले के मऊरानीपुर ब्लॉक के विक्रम रूसिया प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चुरारा द्वितीय को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा गोरखपुर में सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार मिलने पर विक्रम रूसिया ने इसके लिए अपने शिक्षक साथियों और परिवार को धन्यवाद का कहा विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों दिलीप पाठक, आशीष साहू के सहयोग के लिए विद्यालय परिवार द्वारा आभार जताया गया। वर्तमान मऊरानीपुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रसून जैन मऊरानीपुर एवं जिला बेसिक अधिकारी विपुल शिवसागर ने विक्रम रूसिया को राज्य पुरस्कार के लिए बधाई दी|

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.