मऊगंज31मई25*हनुमना पुलिस ने बलत्कार अपराध में 3 माह से फरार आरोपी को प्रयागराज (उ.प्र.) से किया गिरफ्तार*
*हनुमना*
पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हनुमना निरी. अनिल काकडे के नेतृत्व में हनुमना पुलिस टीम ने कार्यकुशलता का परिचय देते हुए बलत्कार अपराध में 3 माह से फरार आरोपी को प्रयागराज (उ.प्र.) से 30/05/2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किए
*घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 2 फरवरी 2025 को फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 57/25 धारा 64.332(B) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना दौरान आरोपी वंशगोपाल केवट उर्फ लाला पिता बुद्धसेन केवट 27 वर्ष निवासी ग्राम पाती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज को दिनांक 30/05/2025 को प्रयागराज से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
*अपराध क्रमांक* 57/25 धारा 64.332(B) बी.एन.एस.
*गिरफ्तार आरोपी* वंशगोपाल केवट उर्फ लाला पिता बुद्धसेन केवट 27 वर्ष निवासी ग्राम पाती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज
*सराहनीय भूमिका* निरी. अनिल काकडे थाना प्रभारी.उपनिरी.गुलाब वर्मा.उपनिरी.पी.डी.सोमवंशी.उपनिरी.यूबी सिंह.सउनि.इंदेश पाण्डेय. प्रआर.अभिषेक मिश्रा.अतुल तिवारी. राशिरमण साहू.आर. मनीष सिंह. संजीव यादव. शोभित सिंह.दिवाकर सिंह. विकास सिंह.मनीष पांडेय. सुरेंद्र यादव.धीरेंद्र द्विवेदी. साइबर टीम मऊगंज से प्रआर विमलेश कुशवाहा. नितिन शुक्ला.भावेश द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*