July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भोपाल16जुलाई24*अब पटवारियों के पास जाने से मुक्ति, भू - अधिकार ऋण पुस्तिका अब ऑनलाईन*

भोपाल16जुलाई24*अब पटवारियों के पास जाने से मुक्ति, भू – अधिकार ऋण पुस्तिका अब ऑनलाईन*

भोपाल16जुलाई24*अब पटवारियों के पास जाने से मुक्ति, भू – अधिकार ऋण पुस्तिका अब ऑनलाईन*

भोपाल। किसानों और आम जनता को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है। आम जनता की सुविधा के लिये भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी भू-अधिकार ऋण पुस्तिका को नजदीकी कियोस्क सेंटर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या स्वयं के एन्ड्रायड मोबाइल से निर्धारित शुल्क 10 रूपये अदा कर ले सकता है।
कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ई-तकनीक को बढ़ावा दे रहा है, ताकि किसानों एवं आमजन को तहसील एवं पटवारी के चक्कर न लगाने पड़े। वर्षों पूर्व आमजन और किसानों को अपने खाते की नकल पाना कठिन कार्य था। जन-मानस की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग के नियमों में बदलाव कर जन-सुविधा से जुड़े अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं।
राजस्व विभाग द्वारा कृषकों से अपील की गई है कि सुविधाजनक रूप से किए गए बदलाव का ई-तकनीक के माध्यम से लाभ उठाएँ और परेशानी से बचें। सरकार द्वारा किसानों या आमजन को उनके खाते की खसरा, वी-1 एवं ऋण-पुस्तिका की प्रति वाट्सएप पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#probhopal

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.