भोपाल05दिसम्बर24*एएसआई ने लिखा था सुसाइड नोट- ‘पत्नी और उसके प्रेमी को मारने जा रहा हूं, वो 17 साल में 10 दिन भी साथ नहीं रही*
भोपाल। भोपाल के सुभाष नगर स्थित फ्लैट में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में अवैध संबंध का नया मोड़ सामने आया है। एएसआई योगेश मरावी की पत्नी विनीता का एक एसआई से प्रेम प्रसंग था। इसकी भनक कई दिनों से योगेश को थी। सोमवार को उसे किसी तरह पता चला कि एसआई विनीता और मेघा के फ्लैट पर रुका हुआ है। दोनों के बीच उस फोन पर खूब झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों को जान से मारने की प्लानिंग से योगेश सोमवार देर रात ही मंडला से निकल पड़ा और मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचा।
*छह मिनट में मौत के घाट उतार दिया*
इधर योगेश की पत्नी विनीता और साली मेघा उइके को भी उसके आने का डर था, दोनों इसलिए कमरा नहीं खोलना चाहते थे, लेकिन नौकरानी की आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा खोला और पीछे से योगेश ने फ्लैट में घुसकर दोनों बहनों को चाकूओं से गोदना शुरू किया और छह मिनट में मौत के घाट उतार दिया।
*बालाघाट में खुदकुशी करना चाहता था*
इसके बाद योगेश घर में प्रेमी एसआई की भी तलाश कर रहा था, लेकिन वह नहीं मिला। आरोपित एएसआई ने पुलिस से पूछताछ में दोहरे हत्याकांड से जुड़ी ये बातें बताई हैं। घटना के बाद वह भागकर बालाघाट में खुदकुशी करना चाहता था। इसके लिए उसने अपने पिता के नाम सुसाइड नोट लिखा है।
*पत्नी को लेने कई बार भोपाल जा चुका हूं*
नोट में उसने बताया कि हमारी शादी को 17 साल हो गए हैं, लेकिन विनीता 10 दिन भी मेरे पास नहीं रही है। उसे लेने कई बार भोपाल जा चुका हूं, हर बार वह और उसकी बहन इन्कार कर देते हैं। मैं सितंबर से अब तक तीन बार चक्कर लगा चुका हूं। उसका एसआई के साथ प्रेम प्रसंग है।
*विनीता के भोपाल में रहने पर थी योगेश को आपत्ति*
जिस एसआई के साथ योगेश की पत्नी के संबंध थे, वह पूर्व में योगेश के साथ मैहर में पदस्थ रह चुका है। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी और एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था। बताया जाता है इसी बीच एसआइ और विनीता संपर्क मं आए थे। पिछले 4 महीनों से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। विनीता मायके रहने लगी, इस पर भोपाल में रहने वाली छोटी बहन मेघा ने उसे अपने पास बुला लिया। योगेश को विनीता के भोपाल में रहने पर आपत्ति थी। उसे शक था विनीता यहां एसआइ से मिलती है। वह विनीता से कई बार कह चुका था कि ससुराल रहो या मायके में रहो। कुछ दिन पहले बालाघाट में दोनों परिवारों के बीच चर्चा हुई थी। इसमें तय हुआ कि अब दोनों का तलाक करवा देते हैं। मंगलवार को तलाक के पेपर तैयार होने थे।
*क्या था मामला*
मूलत: बालाघाट की रहने वाली 42 वर्षीय विनीता की शादी योगेश मरावी से हुई थी। योगेश मंडला पुलिस में एएसआइ के पद पर पदस्थ है। विनीता गृहणी थी। पारिवारिक कलह के कारण विनीता पद्मनाभ नगर स्थित सिमी अपार्टमेंट-फेस-तीन के फ्लैट में छोटी बहन 32 वर्षीय मेघा उईके के साथ रहती थी। अविवाहित मेघा वित्त विभाग में लेखाधिकारी के पद पर पदस्थ थी। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे दोनों बहनें घर में थी। इस दौरान घरेलू काम करने वाली सेवंती नाम महिला ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलते ही वहां पहले से मौजूद योगेश ने नौकरानी को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। उसके योगेश ने धारदार हथियार से विनीता और मेघा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह कार से फरार हो गया था। शाम पांच बजे योगेश को मंडला में पिंडरई पुलिस चौकी पर हिरासत में ले लिया गया था।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार